गैर बासमती चावल के निर्यात पर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैंसला, अब 2.40 लाख टन के निर्यात को मिली मंजूरी, पढ़े पुरी ख़बर
केंद्र सरकार ने गैर बासमती चावल के निर्यात पर बड़ा फैसला लिया है बीते दिन यानी कल 7 दिसंबर 2023 को केंद्र सरकार द्वारा अफ्रीका के मेडागास्कर, मिश्र, कोमोरस, केन्या एवं इक्वेटोरियल गिनी आदि देशों में बासमती चावल के निर्यात को एक बार फिर से मंजूरी दे दी गई है, हाल ही में जारी नई अधिसूचना में कहा गया है कि अब 2.40 लाख टन इन देशों को निर्यात किया जाएगा ।
इससे पहले सरकार द्वारा बासमती, गैर बासमती एवम् टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, इसका प्रमुख कारण घरेलू बाजारों में बढ़ती मांग एवम् खुदरा मुद्रास्फीति की दर को कंट्रोल करना था। हालांकि 2 दिन पहले टूटे चावल के निर्यात को भी अफ्रीका के कुछ देशों में मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन अब सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन देशों की जरूरतों को पूरा करने हेतु निर्यात करने का फैसला किया गया है।
हाल ही मे नए नोटिफिकेशन में वाणिज्य मंत्रालय द्वारा इस बारे जारी की गई है जिसमे उक्त देशों को गैर बासमती चावल के निर्यात करने की मंजूरी दी गई है, जिसका निर्यात NECL ( नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड) के माध्यम से किया जाएगा।
सरकार का यह फेसला इन देशों की जरूरतों को पूरा करेगा, उक्त देशों में प्रमुख केन्या को 1 लाख टन गैर बासमती चावल एवम् मिस्र को 6 हज़ार टन, मेडागास्कर को 50 हजार टन, कोमोरास को 20 हजार टन और इक्वेटोरियल गिनी को 10 हज़ार टन गैर बासमती चावल का निर्यात किया जाएगा, इससे भारत की छवि अफ्रीका महाद्वीप में बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें👉बढ़ती प्याज की कीमतों पर नियंत्रण का हवाला, 31 मार्च 2024 तक निर्यात प्रतिबंध लगाया
ये भी पढ़ें,👉गेहूं में फंगस एवम् निमेटोड से बढ़ रहा है पीलापन कारण एवम् उपाय
ये भी पढ़ें👉Redmi 13C: भारत में Xiaomi कंपनी ने किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत एवम् इसके खास फीचर्स
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े