Fruit and vegetables price: नवरात्रों पर टमाटर मिर्च केले सेब के भाव में भारी उछाल, डेढ़ गुना बढ़े रेट
आलू टमाटर सेब केला मिर्च अनार समेत फल एवम् सब्जी के भाव में भारी उछाल, जानें कितना हुआ बदलाव
Fruit and vegetables price : इस समय नवरात्रों का समय चल रहा है, जिसमें फल एवम् सब्जियों की डिमांड काफी बढ़ जाती है, केला सेब इस सीजन का फल है, फिर भी कीमतों में भारी इजाफा हुआ है, एक्सपर्ट का कहना है कि, सिजनी फल होने के बावजूद इनके दाम में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण नवरात्रों में भारी डिमांड है, इसके अलावा केले की फसल भी इस साल काफी मात्रा में खराब हो गई है, जिसके कारण सप्लाई भी बाधित हुई है। इसके बाद भी ग्राहकों को बढ़े भाव में खरीदना उनकी मजबूरी है।
फल की कीमतों में देखे कितना हुआ (Fruit and vegetables price ) बदलाव
Fruit and vegetables price : केले के भाव 2 से 3 दिन पहले यानि नवरात्रों के ठीक पहले जो प्रति किलो 50 से 60 रुपए के बीच बिक रहा था वह अब बढ़कर 90 से 100 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, यानि नवरात्रों के शुरू होते ही केले की कीमत डेढ़ गुणा तेज हो गई है। वही सेब की कीमतों में भी उछाल देखा गया है, जो 3 दिन पहले 60 से 70 रूपए मार्केट में रेट था अब वह बढ़कर 120 रुपए प्रति क्विंटल तक बोला जा रहा है। इन दो फलों की डिमांड सबसे अधिक नवरात्रों के उपलक्ष में होती है। ऐसे में इस समय आम आदमी के लिहाज से केला एवम् सेब पहुंच से दूर होता जा रहा है। इसके अलावा अनार के भाव भी 200 से बढ़कर 250 रूपए प्रति किलो तक मार्केट में बोले जा रहे हैं।
सब्जियों की कीमतों में भी भारी तेजी
इस समय नवरात्रों के व्रत के समय सब्जियों की डिमांड भी काफी बढ़ जाती है, जिसके कारण आलू, टमाटर जैसी सब्जियों की कीमतों में भारी तेजी बनी हुई हैं, इनके रेट अब 25 से 50 फीसदी तक बढ़ चुके हैं, नवरात्रों से पहले जो आलू 20 से 30 रूपए मिल रहा था वह अब बढ़कर 50 रूपए से भी ऊपर चला गया है, वही टमाटर की कीमतों में भी उछाल के साथ 70 की बजाय 100 रूपए प्रति किलो बिकने लगा है। हरी मिर्च की किमतें भी 80 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।
डिमांड के चलते फुटकर विक्रेता उठा रहे लाभ
इस समय नवरात्रों के सीज़न में फल और सब्जियों Fruit and vegetables price के बढ़ते भाव के बीच फुटकर विक्रेता कहते हैं कि, आवक अच्छी है, बाजार में सेब केला टमाटर मिर्च आलू की भारी डिमांड है, त्योहारी सीजन में ग्राहकों द्वारा लाजमी है कि उन्हें खरीदना अवश्य है, यदि इस सीजन में ही कमाई नहीं हुई तो उन्हे क्या फायदा। उधर थोक मार्केट में हल्की बढ़त हुई है, जिसके कारण फुटकर विक्रेता तक पहुंचकर अवश्य ही भाव बढ़ जाते हैं। इसके अलावा भी त्योहारी सीजन का फायदा उठाकर वो कुछ और इजाफा कर रहे हैं ताकि उन्हें अच्छा लाभ हो।
फल सब्जी के कितने बढ़े रेट देखे लिस्ट
फल/सब्जी का नाम | पहले/किलो | अब/किलो |
आलू का रेट | 20- 30 रूपए | 50 रूपए |
टमाटर का रेट | 70 रुपए | 100 रूपए |
केले का रेट | 50- 60 रूपए | 90- 100 रूपए |
सेब का रेट | 60- 70 रूपए | 110- 120 रूपए |
अनार का रेट | 200 रुपए | 250 रुपए |
हरी मिर्च का रेट | 50- 60 रूपए | 80 रूपए |
व्हाट्सएप ग्रुप 👉 ज्वॉइन करें
ये भी पढ़ें 👉Indian Festival Shop Now 2024: One Plus के 3 स्मार्टफोन पर चल रही टॉप की डील, बैटरी 5000 MAH