सरकार किसानों को देगी फ्री में सब्जी के बीज एवम किट, इतना मिलेगा अनुदान, जानें क्या है उद्यान विभाग की योजना
Agriculture news: अधिक पैदावार हेतु फ्री में सब्जी के बीज समय समय पर अनेक राज्य सरकार उपलब्ध करवाती है, इस समय भी यह सरकार सब्जी की खेती करने सभी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है यह राज्य सरकार फ्री में सब्जी बीज एवम् कीट देने की योजना है, आपको बता दें कि उद्यान विभाग द्वारा सब्जियों के उत्पादन बढ़ाने हेतु अब बगैर शुल्क के सब्जी बीज एवम् इसके साथ साथ कीट मुहैया करवाए।
किसानों के लिए हाल ही में हापुड़ उद्यान विभाग (horticulture department) द्वारा फ्री में सब्जी के बीज एवम किट की सुविधा देने की योजना बनाई गई है, जिसका प्रमुख उद्देश्य इस क्षेत्र में किसानों को सब्जी उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रोत्साहन करना है ताकी सब्जियो की और किसान अधिक रुचि ले एवम् अधिक उत्पादन के साथ साथ अच्छी कीमतों पर अपनी फसल बेचकर लाभ प्राप्त कर सके।
हाल ही मे सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, हाल ही मे हापुड़ उद्यान विभाग द्वारा फ्री में सब्जी के बीज ( vegetable seed) एवम किट वितरण करने की योजना बनाई है, इस योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर वितरण किया जाएगा। वही फ्री बीज और कीट का रजिस्ट्रेशन उधान विभाग में करवाना पड़ेगा ।
फ्री में दे रही है सब्जी के बीज एवम् कीट पर 8 हजार का अनुदान
किसान दिन रात मेहनत करते हैं परंतु इतना लाभ नही उठा पाते, इसलिए अधिक लाभ हेतू सरकार द्वारा खाद, सब्जी के बीज उर्वरक एवम् फल सब्जी सहित उद्यान खेती करने वाले किसानों को 50 फीसदी तक अनेक योजनाओं के तहत लाभ दिया जाता है। जो किसान सब्जी की खेती करते हैं अब उन किसानों को भी प्रति एक प्लास्टिक के क्रेट एवम् बीज हेतु 8 हज़ार रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी।
व्हाट्सअप चैनल फॉलो करें 👉 यहां क्लिक करके फॉलो करें
उद्यान विभाग के निद्शेक ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत किसानो को उधान विभाग में आकर ही रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा, इसके लिए किसानों के पास जमीन के कागजात, बैंक खाते की पासबुक, आधार कार्ड एवम् 2 लेटेस्ट पासपोर्ट फोटो होनी चाहिए एवम् जो किसान एससी एवम् एसटी वर्ग का है उसके पास जाति प्रमाण पत्र लेकर आए इसके बाद अपने सभी कागजात उधान विभाग में जमा होंगे, यदि सभी शर्ते पूरी करते हैं उन्हे इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें👉सोयाबीन का भाव भविष्य क्या है 2024: सोयाबीन भाव भविष्य। अप्रैल तक लोटेगी तेजी 2024
ये भी पढ़ें👉गेहूं एमएसपी रेट पर 575 रुपए का बोनस, गेहूं की खरीद 2700 रुपए में 4 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े