पशुपालन अवसरंचना विकास निधि योजना: डेयरी फार्मिंग एवम् शेड बनाने हेतु 90% सब्सिडी दे रही सरकार, करें आवेदन
पशुपालन अवसरंचना विकास निधि योजना (AHIDF) : केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को डेयरी फार्मिंग शुरू करने हेतू एक नई योजना बनाई है, इस योजना के तहत यानी dairy farming ( डेयरी उद्योग) हेतू अब सरकार 90 फीसदी की सबसिडी अनुदान एवम् 3 फीसदी ब्याज 10 लाख रुपए का ऋण बैंक के माध्यम से पशुपालन और संरचना विकास निधि योजना के तहत दिया जाएगा। इसका प्रमुख उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारना एवम् लोगों को घरेलू रोज़गार उपलब्ध करवाना है।
ताजा खबरें खेती बाड़ी एवम् बाजार भाव से संबंधित अब व्हाट्सअप चैनल पर जुड़े 👉 यहां क्लिक करके फॉलो करें
पशुपालन अवसरंचना विकास निधि योजना के तहत सब्सिडी
सरकार द्वारा समय समय पर पशुपालन एवम् पशुओं के लिए शेड (आवास) बनाने हेतू अनेक प्रकार की योजनाएं लेकर आती है इनमे सरकार 75 से 90 फीसदी तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाती है, परंतु हाल ही में भारत सरकार द्वारा डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के हेतू पशुपालन और संरचना विकास निधि योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके अंदर किसान डेयरी हेतु 90 प्रतिशत अनुदान एवम् 3 प्रतिशत ऋण पर 10 लाख रुपए तक का लोन बैंक के माध्यम से दिया जा सकता है।
डेयरी फार्मिंग करने हेतु 90% का अनुदान
उत्पादों के निर्माण को बढ़ाने वह डेयरी फार्मिंग में किसानों को सहायता के लिए भारत सरकार पशुपालन अवसंरचना विकास निधि योजना को लेकर आई है जिसके लिए इच्छुक व्यक्ति ऋण लेने हेतु 31 दिसंबर से पहले आवेदन करवा सकते हैं जिसमें किसानों को 3 प्रतिशत ब्याज के साथ 90 प्रतिशत अनुदान लोन 10 लाख तक दिया जाएगा जिससे किसानों और उद्यमीयो को सस्ती दर पर सरकार द्वारा सस्ते ऋण उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत ऋण 5 साल के समय तक वह 1.5 प्रतिशत प्रोसेसिंग शुल्क के साथ मिलता है नाबार्ड डेयरी फार्मिंग लोन लिए आधार पैन सहित सभी जरूरी दतावेजो सहित आवेदनकर्ता ऑफिशियल वेबसाइट (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) पर जाए वह इन्फो सेंटर के विकल्प के चयन करे डेयरी योजना के ऑनलाइन फार्म को डाउनलोड करे वह सभी जानकारी दर्ज कर नाबार्ड विभाग में जमा करवाने होंगे
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशु शेड (आवास योजना) भारी सब्सिडी
डेयरी फार्मिंग के अलावा भी सरकार द्वारा इस समय गो पालन एवम् पशुपालन के शेड निर्माण हेतू ( मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना) 90 फीसदी तक subsidy का लाभ प्रदान कर रही है। इस योजना के तहत किसान अपने पशुओं हेतू आवास का निर्माण कर पाएंगे, हालांकि सरकार द्वारा इस योजना का लाभ पशुपालक पशुओं की खरीद पर अनुदान देता है।
ये भी पढ़ें 👉राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत गरीबों को 2 लाख की आर्थिक सहायता, जानें आवेदन की प्रकिया
ये भी पढ़ें 👉शादी में दुल्हन से भी अधिक चमकेगा चेहरा, लगाए ये फेस पैक
ये भी पढ़ें 👉सरकार द्वारा संचालित पीएम जन औषधि योजना से गरीबों को मिल रहा फायदा
ये भी पढ़ें 👉सर्दी सीज़न का नया प्याज बाजार में आने लगा, अधिक मुल्य के लिए कर रहे हैं खुदाई जानें पूरी ख़बर
ताजा खेती बाड़ी एवम् योजनाओं हेतू हमसे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े 👈 यहां रोजाना ताजा जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।