फसल में पोटाश देने का सही समय क्या है। पोटाश के क्या क्या लाभ हैं एवम् इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी समझे 1*2
कुम्हारिया:दोस्तों फसल में पोटाश देने का सही समय क्या है इसके बारे में तो जानेंगे ही उससे पहले बात करे फसल की तो किसान भाइयों चाहे कोई भी फसल हो सबसे ज्यादा महत्व खाद एवम् बीज का रहता है ।
दोस्तो, उससे पहले खेत की जुताई का भी अहम भूमिका निभाने में सहायक है,जी हा साथीयों , यदि अच्छे से बुवाई करे तो कई प्रकार के लाभ है, जैसे घास फूस से निजात तो मिल ही जाएगा उसके साथ फसल उगते समय भी अच्छी बढ़वार लेती है। उसके बाद बात आती है बीज एवम् खाद का चुनाव यदि बीज अच्छे हो तो अच्छा फुटाव होगा और अच्छी पैदावार होना लाजमी है इसके लिए किसानों को खाद की भी जरूरत होती है, इनमे से एक प्रमुख खाद पोटाश भी है तो चलिए जानते है इसके लाभ एवम् मात्रा कितनी डाले और पोटाश डालने का सही समय क्या है।
फसल में पोटाश के क्या है लाभ:-
पोटाश यानी की फसल के लिए ताकत जी हा साथीयों पोटाश से ही पोधे को ताकत मिलती है, पोटाश की सही मात्रा डालने से अनुमान के अनुसार तकरीबन 5-10 फीसदी उगाव के समय फसल का अच्छा फुटाव रहता है यह पौधे को गर्व यानी बढने में सहायक होती है। इसके अलावा पोटाश के लाभ देखे तो यह फसल पकते समय फल को जल्दी एवम् तंदुरुस्त बनाती है फल अच्छे से पक जाते हैं, एवम् बीमारियों के प्रति रोग प्रतिरोधक का कार्य भी करती है। इसके अलावा भी बहुत से पोटाश देने के फायदे हैं।
फसल में पोटाश देने का सही समय एवम् मात्रा
पोटाश (potas) सबसे पहले बुवाई करते समय दे सकते है इसका प्रयोग अन्य खाद जो पोषक तत्वों का काम करती है जैसे npk में 20:20:20, 0:52:34 ओर 13:00:45 आदि । यदि आपकी फसल नरमा कपास है और पत्ती जल रही है उस समय पत्ती जलने का कारण पोटाश की कमी ही है उस समय इसके अलावा फसल पकते समय भी डॉक्टर सलाह देते हैं यदि यह बीमारी है तो यूरिया डीएपी रासायनिक खाद की बजाए npk 12:32:16 का उपयोग करें जो बेहतर परिणाम देगा।
ये भी पढ़ें 👉 सोना चांदी भयंकर सस्ता