40 करोड़ रुपए राशि डाली जाएगी, आगामी 3 दिन दिन में बीमा योजना के तहत राशि देगी सरकार
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को राहत भरी खबर मिली है, किसान बीते 3 साल से बीमा क्लेम जारी करने की मांग कर रहे थे एवं बार बार चक्कर काटने के बाद भी राशि जारी नहीं की जा रही थी, हाल ही में जिला कलेक्टर सांचौर शक्तिसिंह राठौड़ द्वारा जारी बयान के अनुसार आगामी 3 दिन में 1944 किसानों को 40 करोड़ की राशि जारी करने का आदेश दिया गया है। यह राशि किसानों के खाता में सीधे जारी की जाएगी।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु खरीफ और रबी सीजन साल 2020 से 2022 के दौरान किसानों के खाता में बीमा क्लेम की राशि का भुगतान नहीं किया गया था। यह राशि बीमा कंपनी द्वारा अटका दिया गया था। इस बीच बार बार किसान साथी चक्कर काट रहे थे परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई, इसपर जिला कलेक्टर द्वारा खुद मामले को संज्ञान में लेते हुए बीमा से वंचित किसानों को चिन्हित करने के बाद शिविर के माध्यम से संपूर्ण दस्तावेज इक्कठे किए।
इस प्रकार रानीवाड़ा, के 240 , बागोड़ा के 478, सांचौर के 339 ओर चितलवाना के कुल 887 किसानों को अब बीमा योजना के तहत राशि देगी।
उधर फर्जी कागजातों के माध्यम से भी 2 मामले आय जो गलत तरीके से बीमा राशि ले रहे थे, जिसपर अब मामले दर्ज कर लिए गए हैं। यानि यह फर्जीवाड़ा कंपनी के खुद के प्रतिनिधि अपने आप ही फायदा उठा रहे थे। इस फर्जीवाड़े में पटवारी की मिलीभगत पर भी संदेह खड़ा हो गया है। उधर जिला प्रशासन की सक्रियता के बाद करोड़ो रुपए का लाभ किसानों को मिलने वाला है।
शक्ति सिंह राठौड़ जिला कलेक्टर सांचौर ने कहा है कि जो बीमा क्लेम की राशि 3 सालो से अटकी हुई थी वह अब आगामी 3 दिन में सीधे उनके खाता में डाली जाएगी। उन्होंने कहा है कि हमने जयपुर से बीमा कंपनी को बुलाकर पंचायत समितिवार विशिष्ट शिविर लगाकर दस्तावेज जुटाए। बीमा क्लेम भुगतान की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।
WhatsApp ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
ये भी पढ़ें 👉 Paddy Farming: प्रदेश सरकार ने किसानों को दिया तोहफा अब धान की बुवाई हेतु मिलेगी 8 घंटे फ्री बिजली