फसल बीमा योजना के तहत इस सरकार ने सेब आम नींबू आडू एवम प्लम की बीमा राशी में की बढ़ोतरी।
Pm Fasal Bima Yojana: फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में बीमा राशी बढ़ाने के साथ साथ ब्लॉक की संख्या में भी वृद्धि की है, हाल ही में बीमा की राशी अब 800 से बढ़ाकर अब 1500 रुपए देने होंगे। इसके बारे में जानकारी बागवानी एवम् राजस्व मंत्री श्री जगत सिंह नेगी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है।
फसल बीमा योजना प्रीमियम राशि में वृद्धि
PM Fasal Bima Yojana 2023- 24 फसल बीमा योजना के तहत जानकारी देते हुए श्री नेगी ने कहा है कि अब सेब के किसानों को बागवानी के पेड़ों हेतु 800 की बजाए 1500 रुपए बीमा राशी देनी होगी। इसकी जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही, उनके अनुसार अब बीमा योजना में अमरूद, लीची सहित अनार की फसल को भी शामिल किया गया है, वही बीमा योजना के तहत अब अन्य ब्लॉक को भी शामिल किया गया है ताकी ज्यादा किसान इसमें शामिल किए जा सके एवम बीमा क्लेम राशि उनको मिल सके।
इतने ब्लॉकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
साल 2023-24 के दौरान मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए सरकार द्वारा सेब के अतिरिक्त आम, नींबू प्रजाति के फल, एवम् आडू और प्लम के पेड़ लगाने वाले किसानों को भी अब अतिरिक्त बीमा राशी देनी होगी। आपको बता दें कि अब किसानों को सेब के लिए 36, प्लम के 29, आम के 56, आडू के 16, सिट्रस के 58, अनार के 21, लीची के 38 एवम् अमरूद के लिए 22 ब्लॉक इस योजना हेतू शामिल किए गए हैं।
मंत्री श्री नेगी द्वारा कहा गया है कि प्रत्येक साल बागवानी के क्षेत्र में लगने वाले पेड़ों को मौसम आधारित बारिश के कारण अनेक प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ता है जिसके तहत सरकार द्वारा फसल बीमा योजना के तहत इन फसलों को शामिल किया गया है ताकि किसानों को नुकसान की भरपाई करना आसान हो और ज्यादा नुकसान का सामना न करना पड़े। इस हेतु किसान एनआईसी पोर्टल के माध्यम से बैंको, लोक मित्र केंद्र, बीमा केंद्र के अतिरिक्त अपने स्तर पर भी किसान बीमा करवा सकते है।
एड ऑन के तहत बागवानी में ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान के तहत बीमा ले सकेंगे, जिसके तहत किसान साथी 5 वर्ष से अधिक उम्र के सब के पेड़ के लिए 450 रुपए,लीची और अनार के लिए 250 रुपए प्रति पेड़ की बीमा राशि जमा करनी होगी, इसके अतिरिक्त लीची की 950 रुपए,अमरूद की 350 रुपए अनार की 560 रुपए प्रति पेड़ की राशि तय की गई है, बीमा योजना के तहत किसान साथी अपना बीमा करवाकर फसल खराब होने पर बीमा क्लेम की राशि हासिल कर पाएंगे।
इतनी बीमा राशि में हुई बढ़ोतरी
सेब
पुरानी राशी 800 रुपए, नया बीमा राशी 1,500 रुपए
आम
पुरानी राशी 620 रुपए, नया बीमा राशी 750 रुपए
नींबू प्रजाति
पुरानी राशी 495 रुपए, नई बीमा राशी 750 रुपए
आड़ू
पुरानी राशी 475 रुपए, नई बीमा राशी 750 रुपए
प्लम
पुरानी राशी 520 रुपए, नया बीमा राशी 750 रुपए
मौसम जोखिम के तहत इतनी मिलेंगी बीमा राशी
चिलिंग आवर कम रहना। 265 रुपए
तापमान में अस्थिरता 300 रुपए
बेमौसमी भारी बारिश 265 रुपए
सूखा पड़ने पर। 390 रुपए
अंधड़ पेड़ पर। 280 रुपए
ये भी पढ़ें👉फसल बीमा में आ रही है कोई समस्या तो सरकार ने जारी किए नए हेल्पलाइन नंबर
ये भी पढ़ें👉यदि सरसों में है मरगोजा रोग तो बस ये 2 स्प्रे कर देवे, आसानी से हो जाएगा यह रोग खत्म, खर्च भी आएगा कम फसल होगी बंपर।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े