फसल बीमा की राशी जारी कहा किस क्षेत्र को मिली कितनी राशी जानें पुरी ख़बर
इस समय फसल बीमा योजना के तहत 2022 की राशि जारी कर दी गई है किसानों के लिए यह बड़ी खबर है दरअसल आपको बता दें कि हरियाणा के किसानों की 2022 में कीट पतंगों के चलते खरीफ की फसल नष्ट हो गई थी जिसके बाद किसान लंबे समय तक फसल का बीमा राशि जारी करने की मांग कर रहे थे इस समय फसल बीमा योजना 2022 के तहत बीमा राशि जारी कर दी गई है तो चलिए जानते हैं किस एरिया में कितने पैसे जारी किए गए।
फसल बीमा योजना। Fasal Bima Yojana
साथियों आपको बता दें कि फसल बीमा योजना 2022 का पैसा भिवानी जिले के अनेक क्षेत्र का पैसा डाल दिया गया है। इसमें प्रमुख भिवानी जिले के बवानी खेड़ा, लोहारू , सिवानी बहल तोशाम आदि में राशी जारी की गई है।
कहा कितना पैसा हुआ जारी
बीमा के तहत भिवानी जिले के बहल ब्लॉक में 87.5 करोड़ रुपए जारी की गई है वहीं शिवानी तहसील में 25.10 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। भिवानी के लोहारू ब्लॉक में 31.87 करोड़ रुपए की राशी जारी हुई है।
बवानी खेड़ा ब्लॉक में फसल बीमा योजना के तहत 6.55 करोड़ की राशि जारी की गई है जबकि भिवानी में तकरीबन 29.10 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं ।
तोशाम इलाके के एरिया में 36.31 करोड़ रुपए तक राशी जारी की गई है । भिवानी के केरु ब्लॉक में भी 8.21 करोड़ रुपए डाली गई है तो किसानों को इससे काफी लाभ मिलेगा।
व्हाट्सअप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें