किसान योजनाएं

फसल बीमा क्लेम: बारिश एवम् ओलावृष्ठि से खराब फसल बीमा क्लेम हेतु 72 घण्टे में शिकायत करें दर्ज़, टोल फ्री नंबर जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फसल बीमा क्लेम 2024 : हाल ही में मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश एवं ओलावृष्टि के चलते फसल खराब हो गई है हालांकि इस समय फसल की कटाई का कार्य भी शुरू हो चुका है परंतु अचानक ओलावृष्टि एवं बारिश के चलते फसल को काफी नुकसान पहुंचा है इसके लिए हाल ही में बीमा कंपनियों द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं जिस पर किसान अपने आप ही शिकायत दर्ज करके फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं।

खराब हुई फसल बीमा क्लेम राशि हेतू टॉल फ्री नंबर जारी

रवि सीजन 2024 में फसल कटाई के बीच अचानक हुई ओलावृष्टि एवं बारिश के चलते फसल खराबी हेतु बीमा क्लेम राशि के लिए हाल ही में बीमा कंपनियों ने टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं वही राज्य सरकार द्वारा भी फसल के खराब होने का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है ताकि किसानों को फसल बीमा मुआवजा की राशि समय पर उनके खाते में दी जा सके।

यहां दे बेहतर घंटे में फसल खराबी की जानकारी

हाल ही में फसल खराबी के मुआवजे के लिए किसानों को बेहतर घंटे में इसकी जानकारी देनी होगी इसके बारे में कृषि विभाग द्वारा किसान भाइयों को सूचित किया गया है ताकि समय पर उन्हें फसल नुकसान का मुआवजा दिया जा सकता है वही इसको टॉप क्यों ने जिला उज्जैन के लिए टोल फ्री नंबर 14447 जारी किया है जिस पर किस साथी सूचना दे सकते हैं।

फसल बीमा क्लेम हेतु ऐसे करें शिकायत

किसान भाई फसल बीमा क्लेम हेतु सबसे पहले प्ले स्टोर पर क्रॉप इंश्योरेंस ऐप (crop insurance app) डाउनलोड करें जिसमें सहदावा पत्रक डाउनलोड करके एवं उसे संपूर्ण भरकर फसल नुकसान की शिकायत बीमा कंपनी को भेज दे । आवेदन के साथ-साथ किसान भाई b- 1 फार्म की कॉपी, आधार कार्ड, बैंक खाता बुक की कॉपी, फॉर्म की कॉपी, एवम् अन्य कागजात वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ऑफिस या कार्यालय उप संचालक कृषि या फिर जिला स्तर पर बिना कंपनियां में जमा करवाना जरूरी है इस हेतु नजदीकी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय या संबंधित बीमा कंपनी के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं

फसल बीमा क्लेम हेतु टॉल फ्री नंबर

 

1. एग्रिकल्चर इन्शुरेंस कंपनी 1800 116 515

2. बजाज आलियंज इन्शुरेंस कंपनी 1800 209 5959

3. भारती एक्सा जनरल इन्शुरेंस कंपनी 1800 103 7712

4. चोलामंडलम MS जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 200 5544

5. फ्युचर जनरल इंडिया इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 266 4141

6. एचडीएफ़सी एर्गों जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 266 0700

7. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 266 9725

8. इफको टोकियो जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 103 5490

9. नेशनल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 200 7710

10. न्यू इंडिया एशुरेंस कंपनी 1800 209 1415

11. ओरिएंटल इन्शुरेंस 1800 118 485

12. रिलायंस जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 102 4088 / 1800 300 24088

13. रॉयल सुंदरम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 568 9999

14. एसबीआई जनरल इन्शुरेंस 1800 123 2310

15. श्रीराम जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 1800 3000 0000 / 18001033009

16. टाटा एआईजी जनरल इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड 18002093536

17. यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस कंपनी 180042533333

18. यूनिवर्सल जनरल इन्शुरेंस कंपनी 18002005142

 

Toll free Helpline number for Fasal Bima Claim

हाल ही में ओलावृष्टि एवं बारिश से हुई खराब फसल पर सूचना देने हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो किसान साथी जारी किए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
फ़ोन नंबर ( Pnone no.) 01123382012
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 01123381092

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें

ये भी पढ़ें 👉Wheat Rate Today। कृषि उपज मंडियो में आज का गेहूं मंडी भाव 28 फरवरी 2024 को कितनी तेजी मंदी रिपोर्ट

Web Desk

Umang Haryana News Website is a leading news platform dedicated to the state of Haryana, providing the latest news, events, and information. Here, you will find comprehensive news in Hindi covering politics, education, employment, agriculture, weather, and culture. The mission of Umang Haryana is to deliver accurate and reliable news to the citizens of Haryana and keep them updated on the latest happenings in the state. The website also offers information about new government schemes, programs, and job opportunities. Umang Haryana News is the voice of the state, connecting you to the most recent and significant news every day.

Related Articles

Back to top button