यदि फर्श या टाइल्स पर जम गए हैं काले काले धब्बे, या हो गई है खराब तो इस घरेलू नुस्खे से 5 मिनट में साफ, जानिए तरीका।
आमतौर पर घरों में फर्श या टाइल्स पर अनेक कारण से काले काले धब्बे जम जाते है एवम् कहीं कहीं से टाइल्स एवम् फर्श खराब हो जाता है, जिसके कारण मेहमान आते है उस समय हमे सरमिंदगी का अनुभव होता है, इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आसानी से फिर से फर्श एवम् टाइल्स को चमका सकते है, तो आईए जानते हैं टाइल्स एवम् फर्श को साफ करने के आसान उपाय एवम् टिप्स…
फर्श या टाइल्स पर काले धब्बे के कारण
घरों में या किचन में जैसे- जैसे फर्श या टाइल्स पुराना होता जाता है, वैसे ही अनेक प्रकार के धब्बे जमने लगते हैं, एवम् टाइल्स और फर्श की सतह काले रंग की पड़ने लगती है, इसके साथ ही टाइल्स गंदी दिखाईं देने लगती है, किचन में आमतौर पर धब्बे जमने का कारण हल्दी या अन्य मसाले होते हैं, इसके लिए हम कुछ घरेलू उपाय करके आसानी से इन धब्बे को मिटा सकते है एवम् टाइल्स और फर्श चमका सकते है। तो चलिए जानते है इन काले धब्बों से कैसे छुटकारा पा सकते है।
फर्श या टाइल्स पर जमे धब्बो को साफ करने हेतु घरेलू उपाय
आमतौर पर घरों में आसानी से नींबू उपलब्ध हो जाता है, परंतु आम तौर पर इसका उपयोग लोग साफ सफाई में प्रयोग नहीं करते, हालांकि बर्तन धोने के डिटरजेंट में आजकल इस्तेमाल हो रहा है, फिर भी हमे इसके सफाई में इस्तेमाल हेतु गुण का पता नहि होता, लेकिन हम नींबू का इस्तेमाल सफाई करने हेतु कर सकते है, यदि टाइल्स या फर्श पर दाग जम गए हैं तब आप नमक, पानी एवम् नींबू का घोल बनाए
सबसे पहले घोल बनाने हेतू एक गिलास में आधा कप पानी ले, एवम् इसमें कम से कम 3 चम्मच नमक डालें, इसको अच्छे से मिला ले, इसके बाद जहा पर काले काले धब्बे जम गए हैं उस स्थान पर उक्त घोल को डाले, एवम् उसके बाद उपलब्ध नींबू को 2 हिस्सों में काटकर अच्छी तरह रगड़े , इसे धब्बे वाले स्थान पर रगड़ने के 5 मिनट में टाइल्स को साफ पानी से धो दें, सभी प्रकार के धब्बे उसी समय गायब हो जाएंगे।
ब्लीच का प्रयोग कर दाग से छुटकारा पाएं
फर्श या टाइल्स को साफ करने हेतु उपरोक्त घरेलू नुस्खे यानी नींबू के अलावा आप ब्लीच करके भी इन दाग धब्बों को साफ कर सकते है, इसके लिए आप पहले ब्लीच को एक उपयुक्त बर्तन में ठंडा पानी मिलाकर घोल बना लें इसके बाद जहां दाग हो उस स्थान पर 10 मिनट ब्लीच डालकर छोड़ दे, एवम् उसके बाद ब्रश का प्रयोग करके उसको साफ कर दे, इस प्रकार 10 मिनट में ही फर्श या टाइल्स के दाग साफ हो जायेंगे।
व्हाट्सअप चैनल पर करे 👉 यहां क्लिक करके जुड़े
ये भी पढ़ें 👉Omego Black Electric cycle : यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार चार्ज पर दौड़ेगी 80 Km। 4 हजार के खास ऑफर के साथ ले आए घर
ये भी पढ़ें 👉Jio, एयरटेल को टक्कर देने के लिए आ गया पतंजलि का सिम कार्ड, 1 साल मिलेगा सबकुछ फ्री
ये भी पढ़ें 👉ट्रैक्टर रोटावेटर सब्सिडी योजना के तहत 50 फीसदी सब्सिडी का यदि नहीं मिला लाभ, तो आज ही करे आवेदन