इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने से पहले जान ले पुरी प्रक्रिया l, बंपर लाभ देने वाला है यह बिज़नेस, जानें कीतना आएगा खर्चा
इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन : आज के दौर में इलेक्ट्रिक वाहन की ओर लगातार रुझान बढ़ रहा है चाहे इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर, ट्रैक्टर या ई रिक्शा हो लगातार इनकी मांग बढ़ रही है, इन सभी वाहनों को चार्जिंग हेतु भी अनेक स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन चाइए, इसलिए इसका बिजनेस करके बहुत अच्छे लाभ ले सकते है, आज के इस आर्टिकल में हम इसके बारे में विस्तृत जानकारी लेकर हाजिर है तो चलिए जानते हैं इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कैसे लगाए।
Electric charging station:इस समय पैट्रोल डीज़ल एवम् सीएनजी की कीमतें आसमान छूने लगी है, जिसके चलते आम लोगों को सस्ते एवम् किफायती वाहनों एवम् कम लागत वाले फ्यूल की ओर बढ रहे हैं। ऐसे में सबसे अच्छा स्कोप इलेक्ट्रिक वाहन लगता है, इसलिए जो साथी इस क्षेत्र में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनके लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाकर अच्छा मोटा लाभ ले सकते है, कयोंकि चाहे गांव हो या शहर सभी और इलेक्ट्रिक वाहन एवम् ई रिक्शा का बोलबाला बढ़ रहा है।
इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कैसे शुरु करे
यह बिजनेस शुरू करने हेतु आपके पास सबसे पहले सड़क/रोड़ के पास या किनारे पर 50 से 100 वर्ग गज की भूमि उपलब्ध होना जरुरी है, क्योंकी रोड पर आने जाने वाले वाहन को आसानी हो, उक्त जमीन या तो आपके नाम हो या फ़िर इसे 10 साल के लिए लीज पर भी ले सकते है।
Ev चार्जिंग स्टेशन हेतु ये रहेगा क्राइटेरिया
इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने से पूर्व आपको अनेक प्रकार की परमिशन से होकर गुजरता पड़ेगा। इसके लिए फायर डिपार्टमेंट, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट एवम् नगर निगम से एनओसी (NOC) लेनी पड़ेगी। इसके अतरिक्त अनेक प्रकार की व्यवस्थाएं जैसे वाहन पार्किंग एवम् आने जानें वाले वाहन के लिए उचित जगह की जरूरत होगी। इसके अतरिक्त मूलभूत सुविधाएं जैसे टॉयलेट, वॉशरूम , साफ पीने का पानी,फायर सेफ्टी इंस्टॉलेशन एवम् उचित ठहराव जैसे अन्य सुविधाएं भी जरुरी होगी।
चार्जिंग स्टेशन हेतु कीतना आएगा खर्चा?
यह बिजनेस शुरू करने हेतु यदि बड़े पैमाने पर शुरु करना चाहते हैं तो एस्टीमेट 40 लाख से 45 लाख तक खर्चा आ सकता है जिसमे सभी प्रकार के खर्चे शामिल किए गए हैं। यदि प्रारंभ में इसे छोटे स्तर पर करना चाहते हैं तब आपको शुरुवाती पूंजी 15 से 18 लाख खर्च करनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें👉 भारी छूट के साथ मिल रहा है iphone 14 ओर 14 Pro प्लस आज ही उठाए लाभ
ये भी पढ़ें👉 स्वराज का नया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मचा रहा है धमाल 1 बैट्री से चलेगा बिना रुके 12 हज़ार घंटे
व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े