electricity Bill: किसानों के लिए खुशखबरी, 200 यूनिट तक बिजली बिल पर सरचार्ज होगा माफ, 10 करोड़ को मिलेगा लाभ
electricity Bill mafi yojna 2024 :- राजस्थान के किसानों को अब बिजली बिल पर बडी राहत देते हुए 200 यूनिट से ऊपर के सरचार्ज पर विशेष छूट दी गई है तो चलिए जानते हैं किनको इसका लाभ मिलेगा…
किसानों को कृषि क्षेत्र में अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, ताकि किसान आसानी से खेती किसानी का कार्य करते हुए अच्छा मुनाफा कमा सके, इसी कड़ी में बीते दिनों से राजस्थान प्रदेश में सरकार द्वारा 100 यूनिट तक बिजली बिल (electricity Bill) माफ किया हुआ है, हाल ही में ट्वीट करके राजस्थान के मुख्य्मंत्री श्री भजन लाल ने कहा है कि यह योजना पहले की तरह ही जारी रहेंगी, इसके अलावा भी अनेक प्रकार की किसानो के लिए घोषणा की चलिए जानते हैं।
200 यूनिट तक बिजली बिल (electricity Bill) में सरचार्ज पर विशेष छूट
हाल ही में बिजली बिल को लेकर राजस्थान के सीएम भजन लाल ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा है कि 100 यूनिट बिजली बिल पहले की तरह ही माफ किया जाएगा, वही अब किसानों को 200 यूनिट बिजली बिल( electricity Bill) से उपर आने पर उन्हे सरचार्ज नही देना पड़ेगा यानी सरचार्ज पर उन्हें छूट दी जाएगी। इससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेंगी। इससे पहले गहलोत सरकार द्वारा जारी 100 यूनिट बिजली बिल को माफ किया गया था
Electricity bill mafi yojna:- जिसको अब पहले की तरह ही जारी रखने का भी ऐलान किया, इससे बीपीएल कार्ड धारकों एवम् मध्यम वर्ग के किसानों को राहत मिलेंगी। इसके साथ साथ मध्यम वर्ग एवम् बीपीएल कार्ड धारकों को बिजली बिल पर सब्सिडी भी मुहैया करवाई जाएगी।
राजस्थान के मुख्य्मंत्री द्वारा बीते 15 जनवरी को ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि 100 यूनिट बिजली बिल माफ किया जाएगा, यानी मुफ्त मिलेंगी, इसके अतिरिक्त मध्यम वर्ग के लोगों को 200 यूनिट तक बिजली बिल के उपभोग करने वाले लोगों को 100 यूनिट तक मुफ्त एवम् उसके बाद की 100 यूनिट पर फिक्स चार्ज लिया जाएगा, इसके अलावा अनेक प्रकार के सरचार्ज जैसे ईंधन अधिभार एवम् अन्य शुल्क को माफ किया जाएगा जिसका भुगतान खुद सरकार बिजली कंपनियों को करेगी।
बिजली बिल सरचार्ज छूट से 10 करोड़ को मिलेगा फायदा
इस योजना (Electricity bill mafi yojna 2024) के तहत तकरीबन 10 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। इस योजना मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना में 100 यूनिट बिजली बिल माफ किया गया है वही 200 यूनिट बिजली बिल तक कोई भी सरचार्ज नही लिया जायेगा। यदि कोई उपभोक्ता 100 यूनिट बिजली उपभोग करता है तो कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा, इसके बाद अगली 100 यूनिट पर निर्धारित दर से बिजली बिल देना होगा परंतु उसपर (200 यूनिट तक) कोई सरचार्ज नही लिया जाएगा। परंतु यदि 200 यूनिट से ऊपर उपभोग करता है तो उसे सभी प्रकार के सरचार्ज चुकाने पड़ेंगे।
इससे पहले गहलोत सरकार द्वारा प्रति माह किसानों को 1000 रुपए की बिजली बिल माफी योजना के तहत सब्सिडी दी जाती थी, यानी 1 साल में किसानों को 12 हज़ार रुपए तक सब्सिडी का लाभ मिलता था, वही गहलोत सरकार ने चुनावी वायदे में 2000 यूनिट तक प्रति साल बिजली बिल माफ (electricity Bill) का भी ऐलान किया गया था परंतु सरकार न आने से ऐसा नहीं हो सका, इस दौरान तकरीबन 8 लाख किसानों को इसके लाभ मिलने की बात कही गई थी।
ये भी पढ़ें 👉गेहूं के किसानों के लिए खुशखबरी अब गेहूं एमएसपी रेट में 125 रुपए का बोनस, wheat MSP Rate हेतु पंजीकरण हुए शुरू
ये भी पढ़ें 👇👉सरसों मंडी भाव 20 जनवरी 2024: जानें सरसों का आज का भाव कीतना तेज या मंदा रहा सरसों तेल एवम् खल भाव
ये भी पढ़ें 👉मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर सरसों, गेहूं समेत रबी सीजन की msp rate पर बेचने हेतू पंजीकरण करने की तिथि में हुआ बदलाव
Whats app ग्रुप में जुड़े 👇
सरसों,नरमा कपास एवम् धान 👉 यहां क्लिक करें
योजना एवम् खेती बाड़ी 👉 यहां क्लिक करें
हरियाणा राजस्थान मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें
मध्य प्रदेश मंडी भाव 👉 यहाँ क्लिक करें
Conclusion:- electricity Bill:किसान साथियों मंडी बाजार भाव वेबसाईट खेती बाड़ी, मंडी भाव, सोना चांदी, वायदा बाजार भाव, ताजा किसान योजनाएं, खेल, मनोरंजन एवम् इससे संबंधित अनेक जानकारी समय समय पर किसानों हेतू प्रकाशित करती है, रोजाना जानकारी के लिए अब मंडी बाजार भाव व्हाट्सऐप चैनल 👈 पर या टेलीग्राम ग्रुप 👈जुड़ सकते है .हमारे द्वारा संपूर्ण जानकारी अनेक प्लेटफार्म एवम् गहन अध्ययन करके सरल भाषा में आप तक पहुंचाई जाति है
Electricity bill mafi yojna 2024:आम लोगों को जल्दी एवम् स्टिक जानकारी आपके पास पहूंच सके, एवम् किसान भाई इसका समय पर लाभ ले सके। इसी प्रकार के प्रयास हमारा आगे भी रहेगा ताकी आप इसका लाभ ले सके, किसान साथी अन्य किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो हमे सुझाव दे ताकी बेहतर परिणाम सभी को मिले एवम् हम आगे भी सुधार कर सके।