Edible oil rate : खाद्य तेलों के दामों पर दबाव जारी रहने का अनुमान, सरसों तेल में गिरावट का माहोल।Mustard oil rate।
Edible oil rate today : खाद्य तेलों के दामों पर दबाव बरकरार रहने की संभावना जताई गई है, इसके पीछे घरेलू बाजारों के साथ वेश्विक बाजार में दबाव के चलते कीमतें और काम हो सकती है। सरसों तेल के बाजार भाव के साथ सोया तेल की कीमतों में भी गिरावट आ चुकी है।
Edible oil rate / वैश्विक बाजारों में दामों में गिरावट
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों खासकर अर्जेंटीना में सोयाबीन का उत्पादन काफी घटने की आशंका और ब्राजील में उत्पादन बढ़ने के आसार जताए गए हैं दूसरी और अमेरिका में भी सोयाबीन की बिजाई क्षेत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गई है वही यूक्रेन के निर्यातक सूरजमुखी के तेल का निर्यात बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं ,मलेशिया तथा इंडोनेशिया के पाम तेल के भाव में गिरावट दर्ज की गई, कनाडा में केनौला का रकबा बढ़ा है
घरेलू आपूर्ति के चलते सरसों तेल के दाम टूटे
घरेलू बाजारों में जोरदार सरसों की आवक की आपूर्ति होने के चलते एवम् भाव कमज़ोर होने से सरसों तेल के भाव भी गिर गए, जिसका असर अन्य खाद्य तेलों पर देखने को मिला। सोयाबीन के दामों में गिरावट का माहौल बना रहा, पाम ऑयल के आयात शुल्क अधिक एवम् खर्चा बढ़ने के चलते घरेलू भारतीय व्यापारियों ने अनुबंध रद्द कर दिया एवम् सोया तेल और सूरजमुखी तेल का आयात अनुबंध कर लिया।
नैफेड द्वारा सरसों खरीद एमएसपी रेट पर जारी
नैफेड द्वारा किसानों से लगातार सरसों की खरीद एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपए प्रति क्विंटल पर की जा रही है परन्तु मंडियों में इसके दामों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा। लगातार एमएसपी रेट से नीचे गिर रहे सरसों के दामों के चलते किसानों में चिंता बढ़ गई है। दुसरी और सरकार अभी खाद्य तेलों पर आयात शुल्क लगाने के मूढ़ में नही है जिसके चलते लगातर तेलों का आयात विदेशी बाजारों से हो रहा है क्योंकी यह काफ़ी सस्ता पड़ रहा है। यही कारण है कि घरेलू बाजारों में edible oil rate काफी दबाव झेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें👉दाल मिलों में मांग के चलते देसी चना भाव में 100 रूपए,काबुली चना 200 रुपए तेजी,तेजी मंदी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें👉top Cotton crop variety: पक्की जमीन में किस वेरायटी की करें बिजाई। जाने क्या कहते हैं जानकार
ये भी पढ़ें 👉 पशुपालन योजना के तहत ये सरकार दे रही है पशुपालन पर 90 फीसदी सब्सिडी । आज करे आवेदन
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें