Edible oil price: चालू वित्त वर्ष 2022- 23 में पहली बार नवंबर और अप्रैल के महीने में खाद तेल (Mustards price) एवम् अखाद्य तेलों का आयात पिछ्ले साल के सामान अवधि में 21 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह 8110381 टन तक पहुंच गया, हालाकि यह सामान अवधि में पिछ्ले साल 670757 टन तक था।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवम् SEA की रिपोर्ट के मुताबिक चालू सीज़न 2022-23 के अप्रैल महिने में पिछ्ले साल खाद्य एवम् अखाद्य तेलो के आयात की तुलना में 15 फीसदी बढकर 1050189 टन का हुआ।
Edible oil price , वनस्पति तेलों के आयात में कमी
SEA की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2023 की तुलना में अप्रैल 2023 में 10 फीसदी वनस्पति तेलों का आयात कम हुआ है। इस दौरान पाम ऑयल का आयत घटकर 7.28 लाख टन से 5.05 लाख टन रह गया जो कुल 31 फीसदी कम रहा।
सोयाबीन तेल के आयात में भी तकरीबन 1 फीसदी की बढ़ोतरी होकर 2.62 लाख टन तक पहुंच गया और सूरजमुखी तेल के आयात में 68 फीसदी बढोतरी के साथ 2.49 लाख टन तक हो गया
चालू सीज़न में पहली छमाही के दौरान तेल का आयात आरबीडी पामोलिन का आयात भी बढ़ा है एवम् 11.01 लाख टन तक पहुंच गया, जो बीते वर्ष के आयात से 22 फीसदी अधिक रहा। हालांकि आरबीडी पामोलिन के आयात के चलते घरेलू उद्योगों को काफ़ी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
राइस ब्रान तेल , Edible oil price today live update
Edible oil price:- बीते दिनों विदेशों में तेल की मांग कमजोर एवं ग्राहकी भी कमजोर रहने के चलते राइस ब्रान आयल के भाव ₹550 प्रति क्विंटल तक गिरावट रही। भविष्य में और ज्यादा गिरावट की संभावना की गुंजाइश नहीं है बीते दिनों विदेशी तेल में भारी गिरावट एवं रिफाइंड वेडिंग वालों की मांग घटने के चलते बीते एक माह में पंजाब के भाव घटकर 7700 रू पर आ गए जो कूल 550 रुपए की गिरावट देखी गई। कोलकाता का राइस ब्रान ऑयल भी कमज़ोर उठाव के चलते 500 रुपए की गिरावट के साथ 9000 रूपए प्रति क्विंटल तक रहा।
कमज़ोर उठाव के कारण अखाद्य ग्रेड तेल भी 500 रुपए टूटकर 7400 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा, सीजन में देशभर में धान की फसल का कमजोर रहने की आशंका के चलते भी चावल तेल के उपलब्धता में कमी आने की संभावना है। सीहोर अन्य खाते लोगों की तुलना में कीमती कमजोर होने के चलते राइस ब्रान तेल के भाव बढ़ने की उम्मीद है देशभर मे ऑयल का मदन तकरीबन 1000000 टन के आसपास है इस सीजन में क्रूड पाल्म ऑयल की कीमतें मजबूत बनी रही।
Edible oil price: वर्तमान समय में आपूर्ति एवं मांग को देखते हुए आने वाले समय में राइस ब्रान ऑयल की कीमतों में गिरावट की कोई संभावना नजर नहीं आती बाजारों में तकरीबन 300 से ₹400 ऊपर नीचे ढूंढते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें 👉गेहूं के भाव में तेजी, बीते दिनों सरकारी खरीद हुई तेज, भाव 100 रुपए तेज तेज, जानें तेजी मंदी रिपोर्ट।
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें