₹25000 में मिल रही E-scooter: फालतू के खर्च और तेल के झंझट से छुटकारा
E-scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल की लगातार देश में मांगे बढ़ रही है। साथ ही पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ोतरी से भी खर्चे में इजाफा हो रहा है। ऐसे में आप स्कूटर के माध्यम से तेल के खर्च की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। हालांकि अभी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ज्यादा होने से काफी लोग नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी स्कूटर के बारे में जानकारी देंगे जो की इस समय आपके लिए बहुत ही सस्ती व किफायती रहने वाली है।
आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी स्कूटर जिससे आपके बजट में बचत होने वाली है अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए (A1E) एवन ई प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद शानदार ऑप्शन होगा। इसके शुरुआती कीमत की बात करें, तो एक्स शोरूम दिल्ली में ₹25000 है। इसके अलावा एक्स शोरूम एवन ई लाईट की शोरूम कीमत 28000 रुपए है।
Evon E-plus specifications & Features
इलेक्ट्रिक एवन ई प्लस में फीचर्स और विशेषता की बात करें, तो इसमें 220 वाट की बीएलडीसी मोटर दी गई है इसका बैटरी पैक 0.57 किलोवाट घंटे की है। इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को चार्ज करने में 4 घंटे से 8 घंटे तक का समय लगता है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं । साथ ही इसकी टॉप स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता चलाने के दौरान इसमें नहीं पड़ती। जिससे चालान के झंझट से भी छुटकारा मिलता है।
इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की मदद से अपने किसी नजदीक या छोटे कामों में प्रयोग के लिए बेहतर ऑप्शन है। इसमें एक सीट फ्लैट फुट सेट और सामने एक डिग्गी दी गई है। इसके अलावा हेलमेट बॉक्स और पैदल भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें👉 सूखे की आहट के बीच अच्छी ख़बर यहां 4 जिलों में बारिश का अलर्ट जाने मौसम का ताजा अपडेट
ये भी पढ़ें👉 लहसून की ये 5 टॉप किस्म जो देती है 150 से 200 क्विंटल प्रति हेक्टेयर में उत्पादन जानें उन्नत किस्म
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े