600 से 800 रूपए बिकने वाली यह ड्रेगन फ्रूट की खेती कम पानी में भी देगी भरपूर लाभ, जानें किस विधि एवम् से करे खेती
600 से 800 रूपए बिकने वाली यह ड्रेगन फ्रूट की खेती कम पानी में भी देगी भरपूर लाभ, जानें किस विधि एवम् से करे खेत।
ड्रेगन फ्रूट की खेती ऐसी खेती है जो 600 से 800 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिकती हैं, इसकी खास बात यह है कि इसे कम पानी वाले क्षेत्र में भी कर सकते है क्योंकी यह प्रत्येक मौसम को झेल सकती है, इसी लिए इस फल की खेती आसानी से प्रत्येक जगह पर की जा सकती है एवम् अच्छी पैदावार भी प्राप्त की जा सकती है, इस ओषधीय पोधे में अनेक प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट गुण विद्यमान होते हैं। यही कारण है कि अधिक लाभ के लिए इस समय किसान काफी संख्या में इस खेती की और बढ़ रहे हैं।
किस समय करे ड्रेगन फ्रूट की खेती
ड्रैगन फ्रूट की खेती मुख्यतः कम वर्षा वाले क्षेत्रों में की जाती है इसकी खेती बरसात के मौसम को छोड़कर अन्य किसी भी मौसम में उगा सकते हैं बात करें इसके लिए उपयुक्त तापमान की तो यह 20 से 30 डिग्री सेल्सियस अच्छा माना गया है इसके बीज को लगाने का उचित समय मार्च से जुलाई तक रहता है इसके पौधे को कलम के रूप में लगाना बेहतर माना गया है एवं इसे लगाने के बाद यह पौधा 2 साल तक अच्छी पैदावार देना शुरू कर देता है, जबकि इसके बीच के रूम में लगे तो यह 2 साल अतिरिक्त ले लेता है यानी पैदावार देने के लिए है 4 साल बाद तैयार होता है इसके बीज या कलम प्रमाणित दुकान से ही ले।
कितना मुनाफा ले सकते है इसकी खेती से एवम् कैसे करें खेती
बागवानी विशेषज्ञों के अनुसार ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाने के लिए खेत में 10×8 फीट की दूरी पर सीमेंट के खंभों को बनवाएं एवं इसके सहारे ही इन पौधों को लगाए, प्रति एकड़ पौधों की संख्या की बात करें तो 1700 पौधे उपयुक्त माने गए हैं, वही एक बार पौधे लगाने पर इस स्थान पर 25 साल तक खेती की जा सकती है, प्रत्येक खंबे के चारों तरफ चार पौधे लगाए जा सकते हैं इसकी पैदावार की बात करें तो यह 6 महीने बाद ही उत्पादन देना शुरू कर देता है, वहीं कीमत की बात करें तो यह 600 से ₹800 प्रति किलो के हिसाब से बाजारों में बिकता है।
ये भी पढ़ें👉अधिक उत्पादन हेतू उगाए ये प्याज की टॉप 5 किस्म, जो देगी 400 से 500 क्विंटल तक उत्पादन
ये भी पढ़ें👉यदि धान की फसल में हो रहा है तना छेदक कीट का प्रकोप या पीलापन तो इस तरह करे नियंत्रण