धनिए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बनाया नया इतिहास जानें लेटेस्ट रिपोर्ट
किसान भाइयों आज 23 मार्च को रामगंज मण्डी में धनियां की आवक ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, धनिए की आवक मंडी में जहां भी देखे उधर दिखाई देने लग रही है, हाल ही में व्यापारिक सूत्रों की माने तो पिछले सालों के मुकाबले आज सभी रिकॉर्ड अपने तोड़ दी है एवं मंडी में आग 60000 बोरी से अधिक हुई है यानि पिछले सारे रिकॉर्ड आज तोड़ दिए गए।
आज धनिए की आवक इस प्रकार रही
मंडी में व्यापारियों ने बताया है की मंडी के बाहर भी धनिया की तकरीबन 20000 से 25000 बोरियां पड़ी हुई है मंडी में स्थित देवी शंकर व्यापारी द्वारा बताया गया है कि नई धनिया की आवक ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं एवं हालत यह हो गया कि जिधर भी देखे उधर धनिया ही धनिया नजर आने लगा है जो आवक में एक एतिहासिक रिकॉर्ड भी बन चुका है आज धनिया की आवक 60000 बोरियों की हुई है इससे पहले रामगंज मंडी में धनिया की आवक इतनी नहीं हुई थी वहीं बाहर किराना जींस की आवक भी 20000 से 25000 बोरियों की हो चुकी है।
दूसरी ओर आवक की बजाय मंडी में बिक्री यानि खरीद कम हो रही है। मंडी व्यापारी के मुताबिक मंडी में रोजाना तकरीबन 20 से 25 हजार बोरी की हो रही है। बिक्री कमज़ोर रहने के चलते बाकी की बोरियां दूसरे दिन हेतु बच जाती हैं। ऐसे में मंडी में अफरा तफरी का सा माहौल होने लगा है, कयोंकि बिक्री एवम् आवक में सामंजस्य नहीं बन पा रहा। दूसरी ओर बिक्री एवम् आवक में सामंजस्य ना होने के चलते भाव में भी कमी देखने को मिली।
आवक में तेजी से भाव में मंदी की संभवाना
लगातार आवक अधिक एवं बिक्री की कमी के चलते रामगंज मंडी में धनिया के भाव में भी गिरावट देखने को मिल रही है यहां बदामी एवं ईगल धनिया 200 से 300 रुपए मंदा होकर भाव क्रमशः 6300- 6500 एवम् 6900- 7200 प्रति क्विंटल के स्तर पर बिकने लगा है, वहीं राजस्थान राज्य की एक और अन्य मंडी बारां में भी धनिया की आवक काफी बताई जा रही है जिसके चलते मंडी में भाव में कमजोरी देखने को मिल रही है।
बारां के एक व्यापारी के मुताबिक आज बारां मंडी में 6 से 7 हज़ार बोरी की आवक हुई, बिक्री सुस्त पड़ने से यहां भी बदामी एवं ईगल धनिया के भाव 200 से ₹300 मंदा होकर भाव क्रमशः 6300- 6500 एवं 6900- 7200 प्रति कुंतल के आसपास बिकने लगे हैं।
अनुमान के अनुसार बढ़ती आवक एवम् बिक्री की कमी को देखते हुए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की आगामी दिनों में और आवक का दबाव बनता है तो भाव में और मंदी भी आने की संभवाना व्यक्त की जा सकती है। दूसरी ओर व्यापारियों ने बताया कि ग्रीन मालों में और भी बड़ी मंदी आई है। बीते कुछ दिनों से व्यापारियों के अनुसार यहां ₹2000 प्रति क्विंटल तक गिरावट दर्ज की गई है दूसरी ओर स्थानीय थोक किराना बाजार में स्टॉकिस्टों की दिवाली कमजोर पड़ने से बदामी धनिया ईगल धनिया के भाव क्रमशः 8200- 84000 एवं 8700 से 8800 प्रति क्विंटल के स्तर पर बने हुए हैं।
इस साल धनिया की आंख की बात करें तो व्यापारियों के अनुसार एक करोड़ बोरी के आसपास होने की संभावना व्यक्त की गई है उन्होंने बताया कि पुरानी फसल का बकाया स्टॉक भी पूर्वानुमानों से काफी ऊंचा बना हुआ है वही सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में धनिए की फसल तकरीबन 120 फ़ीसदी एवं गुजरात में 50 से 60 फीसदी और राजस्थान में धनिया की फसल तकरीबन 100 से 110 फ़ीसदी तक आने की संभावना व्यक्त की गई है। एक करोड़ बोरियों के स्टॉक सहित नई एक करोड़ को जोड़े तो कुल 2 करोड बोरी का स्टॉक हो जाता है। यानी हर साल भारत में तकरीबन एक करोड़ बोरी की लागत आती है ऐसे में एक करोड़ बोरी स्टॉक के रूप में बच सकता है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉गेहूं की खरीद मंडियो में MSP Rate से ऊपर, गेहूं एवम जौ में बंपर तेजी की आशा के बीच जानें लेटेस्ट रेट
ये भी पढ़ें 👉Top cotton variety 2024: बेस्ट बीज नरमा कपास 2024, ये उन्नत किस्में देगी जबरदस्त लाभ, ये है कपास की उन्नत किस्में
ये भी पढ़ें,👉होली के मौके पर कितना रहा उतार चढ़ाव जानें आज का सरसों मंडी भाव 23 मार्च 2024, mustard price today
Conclusion :- किसान साथियों मंडी बाजार भाव पर दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना से दी गई है ऐसे में व्यापार करने से पहले बाजार एवं अपने विवेक से व्यापार जरूर करें मंडी बाजार भाव किसी भी लाभ हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है।