देसी चना भाव रिपोर्ट, चना तेज, काबुली चना, तुवर, मुंग, मसूर, मटर तेजी मंदी रिपोर्ट
साथियों आज हम जानेंगे देसी चना में तेजी, काबुली चना भाव। देसी चना भाव। मटर भाव। मुंग भाव। तुवर भाव। गेहूं भाव। आदि की तेजी मंदी रिपोर्ट। भविष्य में गेहूं का भाव क्या रहेगा। चना का भाव भविष्य में क्या रहेगा। 2023 में चना का भाव क्या रहेगा। तुवर भाव भविष्य 2023। चलिए जानते हैं आज की तेजी मंदी रिपोर्ट ।
देसी चना भाव में तेज़ी की उम्मीद
मंडी में देसी चना की आवक ज्यादा नहीं बची है गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में मंडियो में नई फसल की आवक कम हुई है वास्तविक रूप से बाहरी व्यापारियों का माल का भी कट चुका है जो माल बचा हुआ है वह मिलो मैं जा रहा है बीते सप्ताह में ₹200 प्रति क्विंटल बढ़ने के बाद चने का भाव ₹100 घटकर ₹5250 प्रति क्विंटल लॉरेंस रोड पर राजस्थान चना रह गया दूसरी और उत्पादक मंडियों में भी ₹150 प्रति क्विंटल की तेजी आ गई। इस समय माल में पड़ता नहीं है और जल्द ही ₹200 चना भाव बढ़ सकता है।
मटर भाव में आयेगी तेजी
इस समय नई मटर की आवक झांसी,ललितपुर, बांदा लाइन,हमीरपुर में होने लगी है। बीते साल के स्टॉक वाले माल अभी भी कच्ची मंडियों में पड़े हुए हैं। वितरण मंडी में भी समय स्टॉक मटर का बचा हुआ है। जिसके चलते स्टॉकिस्ट दिवाली ना के बराबर है । आने वाले दिनों में मटर की आवक का दबाव बाजार पर रहेगा। लेकिन ज्यादा मंदे पर व्यापार नहीं करना चाहिए ।भविष्य में मटर का भाव बढ़िया रहने की उम्मीद है।
काबुली चना भाव अभी रहेगा स्थिर
काबुली चने की बुवाई और अंतर्राष्ट्रीय मांग में कमी हुई है। काबुली चने की आवक महाराष्ट्र मध्य प्रदेश कर्नाटक की मंडियों में बीते सप्ताह में लगातार वृद्धि हुई है। जिसके चलते ओसत माल के भाव ₹300 और मोटे माल ₹100 प्रति क्विंटल तक मंदे हो गए। इस समय काबुली चना की कटाई जोर पकड़ रही है जिसके चलते प्रति हेक्टेयर काबुली चने की उत्पादन में भी वृद्धि हुई है। इस समय काबुली चने में ज्यादा तेजी मंदी की उम्मीद नहीं है।
तुवर में तेजी आई
दिल्ली- चेन्नई और अन्य मंडियों में तुवर का स्टॉक नहीं है ।कर्नाटक महाराष्ट्र में केवल नई तुवर बिक रही है । जिसके पड़ते 8200 के ऊपर पड़ रहे हैं । बीते 1 सप्ताह में लेमन तुवर के भाव 7475 रुपए प्रति क्विंटल बिके थे। इस समय उसके भाव ₹ 8050 के ऊपर बन गए हैं ध्यान रहे घरेलू रवि फसल आने में अभी एक और महीना लगेगा। इस समय फसल धीरे-धीरे सिमट रही है। वर्तमान भाव के भी स्टॉक लाभ देने वाला है
टेंडर माल के स्टॉक के चलते मूंग भाव में ठराव
मुंग नई अभी आने में समय लगेगा। लेकिन हल्के माल लगातार मंडियों में आ रहे हैं, जो माल 7200 से 7700 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। बढ़िया क्वालिटी माल खाटू लाईन वाले की कमी के चलते 8000 से 8300 तक बिक रहा है। टेंडर के माल बाजार में इस में बिक रहे हैं जिसके चलते मूंग का भाव ठहरा हुआ है।
मसूर भाव में तेजी नही
इस समय मसुर की नई फसल गंजबासौदा, सागर,भोपाल, मुंगावली के साथ-साथ राजस्थान के प्रतापगढ़ लाइन में भी आ रही है। इस समय नए माल का दबाव बढ़ने लगा है, जिसके चलते बिल्टी में व्यापार 5950 से ₹6000 प्रति क्विंटल तक चल रहा है। जोकि बाजार ठहराव लग रहा है। दूसरी और मंडियों में भाव गिरते देखकर आवक में वर्दी रुक रही है,लेकिन अभी स्टॉक की स्थिति को देखते हुए हल्की मंदी दिखाई दे रही है।तेजी का व्यापारी समय नहीं करना चाहिए।
गेहूं का भाव टेंडर के चलते हुए कम
पिछले कुछ दिनों से टेंडर के माल मंडियो में पहुंचने लगे हैं जिसके चलते ₹10 प्रति क्विंटल गेहूं के भाव टूटकर 2410 रुपए प्रति क्विंटल रह गई । सरकार द्वारा 24 लाख मीट्रिक टन के आसपास गेहूं बेच चुकी है। तथा 26 लाख मैट्रिक टन गेहूं 31 मार्च 8 तक और बेचने है। जो बुधवार को टेंडर हो रहा है इसे देखते हुए अब जड़ में तेजी नहीं है। सरकार द्वारा दिल्ली में एफसीआई गोदाम से गेहूं के लोडिंग बीएस 6 ट्रकों को अनुमति दी है ट्रक के भाड़े 40 से बढ़कर ₹100 प्रति क्विंटल पर चले गए हैं ट्रक बीएस 4 की उपलब्धता कम है।
मंडी भाव जानकारी के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े Join us