दिल्ली मंडी 13-03-2023 चना, गेहूं,सरसों, मोठ, आदि सभी फसलों के अनाज भाव।

किसान भाइयों जानते हैं, आज दिल्ली मंडी 13-03-2023 । आज का दिल्ली मंडी भाव। दिल्ली मंडी भाव टुडे। दिल्ली मंडी में गेहूं,चना, सरसों, मोठ, तिल, ग्वार, बाजरा, शक्कर, मैदा, मूंगफली , सोयाबीन सहित आदि सभी फसलों की अपडेट हर रोज दी जाती है।

दिल्ली मंडी 13-03-2023

मंडी में आज एमपी चना के भाव में हल्की तेजी देखने को मिली साथ ही राजस्थान चना में भी हल्की तेजी आई है। आज एमपी चना राजस्थान चला में ₹50 प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। साथ ही अन्य फसलों के भाव में कोई ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिला और स्थिर बने हुए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं ।आज का मंडी भाव।

  • चना एमपी भाव 5225/-
  • राजस्थान चना भाव 5250/-5275/-
  • राजस्थान नया चना भाव 5125/-5150/-
  • महाराष्ट्र चना का भाव -5125/5150/-
  • मसूर का भाव(2/50 kG) 6025/-6050/-
  • मोठ राजस्थान का भाव 6600/-
  • मूँग खाटू लाइन का भाव-8400/-
  • मूंग नया राजस्थान का भाव -8200/-
  • गेहुं एमपी का भाव -2390/-
  • यूपी&राजस्थान (FCI) का रेट -2410/-

दिल्ली मंडी में फसल आवक

आज फसल की आवक मंडी में इस प्रकार से है। आज गेहूँ की कुल आवक 4000 बोरी, मूंग की कुल आवक 2 मोटर। चना की कुल आवक 14/15 मोटर। साथ ही अन्य फसलों मंडी में लगातार आवक हो रही है।

यह भी पढ़ें :- देसी चना भाव रिपोर्ट

सोशल मीडिया के द्वारा हमारे साथ जोड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

मंडी भाव जानकारी के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े Join us

नोट आज जाना दिल्ली मंडी का भाव किस प्रकार से है, लगातार मंडी के सभी फसलें गेहूं, चना, मूंग, सरसों, मोठ, सोयाबीन, तारामीरा, अरंडी सभी फसलों के भाव की जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे, हमारा उद्देश्य आप सभी तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। उम्मीद है जानकारी अच्छी लगी होगी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top