दिल्ली में हुई बारिश, 2 दिन आज और कल भी होगी हल्की से मध्यम बारिश, Delhi Ka Mosam
Delhi Ka Mosam kaisa rahega: बीते एक महिने की गर्मी झेलने के बाद आखिरकार दिल्ली एनसीआर में लोगों को राहत मिली, रात को दिल्ली में झमझम बारिश हुई, दिल्ली में कल सारा दिन उमस भरी गर्मी से लोगों का बेहाल रहा, हालांकि श्याम को बूंदाबादी शुरु हो गई।
Aaj Ka Mosam मौसम विभाग केंद्र दिल्ली के अनुसार कल सारा दिन उमस एवम् तापमान अधिक होने के चलते लोग परेशान रहे, कल तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो ऐवरेज तापमान से 3 डिग्री ज्यादा रहा, एवम् न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, आद्रता यहां 49 से 73 आंकी गई।
Delhi Ka Mosam Aaj Ka: दिनभर की गर्मी के बाद शाम को तापमान में बदलाव आया एवम् बादलवाही छाई जिसके चलते शाम को कुछ गर्मी से राहत मिली। शाम को घने बादल के बिच कई स्थानों पर हल्की बुंदावादी की गतिविधियां हुई। मौसम विभाग द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि अगले 2 दिनों आज और कल दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें 👉 राजस्थान का मौसम अपडेट
ये भी पढ़ें,,👉 देश के 14 राज्यों में आज होगी बारिश
ये भी पढ़ें 👉 सम्मान निधि का पैसा हुआ दोगुना