CUET pg result 2023 में बिहार के विद्यार्थी रहे टॉपर। जानें answer key एवम् किसने मारी बाजी।
CUET pg result 2023 का रिज़ल्ट घोषित कर दिया गया इसकी जानकारी यूजीसी के अध्यक्ष द्वारा दी गई , इसके अलावा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को भी बधाई दी। अपना रिज़ल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपना जन्म तिथि और एप्लीकेशन फॉर्म नंबर डालकर देख सकते है।
Cuet pg की देशभर में परिक्षाएं 5 जून से लेकर 17 जून एवम् उसके बाद फीर से 22 जून से 30 जून तक अनेक केंद्रों पर ली गई थी । ये परीक्षा भारत एवम् विदेशो के तकरीबन 245 शहरो में भी आयोजित की गई थी, जिसमे तकरीबन 8.33 लाख उम्मीदवारों ने हिंसा लिया था। यह परीक्षा CBT आधारित आयोजित की गई थी।
Cuet pg result 2023 में टोटल 82207 उम्मीदवार सफल हुए। जिसने बिहार राज्य के उम्मीदवार 275 ऐसे रहे जो 100 प्रतिसत अंक हासिल किए। इनमे सबसे अधिक उम्मीदवार अंग्रेजी में सफल हुए हैं।
CUET result देखने के लिए उम्मीदवार निम्न लिंक पर क्लिक करके https://cuet.nta.nic.in/ देखे। इसके लिए आपको कई स्टेप करके देख सकते है cuet pg answer key 2023 के लिए उम्मीदवार अपनी आपतिया भी दर्ज कर सकते है जिसके लिए प्रत्येक प्रश्न हेतु उम्मीदवार से 200 रुपए वसूल किए गए हैं जिसकी अन्तिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई थी।