Cotton price future tranding: साथियों स्पिनिंग मिलों की मांग बनी रहने के चलते उत्तर भारत के कॉटन उत्पादक राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कॉटन की कीमत तेज हुई, जबकि इन राज्यों की मंडियों कपास की दैनिक आवकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। एवं अनाज मंडियो में नरमा कपास भाव में भी तेजी देखने को मिली।
Cotton price : कॉटन वायदा बाजार में तेजी
आईसीई कॉटन वायदा (ICE cotton vayda) के भाव में सोमवार को तेजी का रुख रहा था। मार्च-25 वायदा अनुबंध में इसके दाम 1.02 सेंट तेज होकर 68.68 सेंट हो गए। मई-25 वायदा अनुबंध (cotton vayda market) में इसके दाम 1.01 सेंट तेज होकर 69.82 सेंट हो गए। जुलाई-25 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.96 सेंट तेज होकर भाव 70.85 सेंट हो गए। आज भी आईसीई के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में कॉटन की कीमत तेज खुली हैं।
उत्तर भारत के कपास (cotton producer) के कई उत्पादक क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। व्यापारियों के अनुसार सोमवार को आईसीई कॉटन वायदा में 1 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई, जिस कारण घरेलू बाजार में भी स्पिनिंग मिलों की खरीद बनी रहने से लगातार दूसरे दिन कॉटन के भाव तेज हुए। सूती धागे की स्थानीय मांग में सुधार आया है, जबकि कॉटन की मौजूदा कीमतों में जिनिंग मिलों को पड़ते नहीं लग रहे। अत: जिनर्स की बिकवाली भी कमजोर है। ऐसे में कॉटन की कीमतों में हल्का सुधार और भी बन सकता है। इन राज्यों में कपास के भाव 100 रुपये तेज हुए, जबकि बिनौला के दाम स्थिर हो गए।
हरियाणा की मंडियों में कपास की आवक तकरीबन 3,000 जबकि राजस्थान की अनाज मंडियों में कपास की आवक करीब 8,000 गांठ एवं पंजाब राज्य में में 500 गांठ की कुल आवक हुई है ।
बिनौला के भाव पंजाब और हरियाणा लाईन में 3,400 से 3,600 रुपये एवं ऊपरी राजस्थान लाईन में 3,450 से 3,700 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
घरेलू वायदा बाजार में आज कॉटन की कीमतों में मिलाजुला रुख रहा। एनसीडीईएक्स पर अप्रैल-25 वायदा अनुबंध में कपास की कीमत 0.5 रुपये कमजोर होकर भाव 1,507 रुपये प्रति 20 किलो रह गई। इस दौरान एमसीएक्स पर जनवरी-25 वायदा अनुबंध में कॉटन की कीमत 120 रुपये तेज होकर 54,950 रुपये प्रति कैंडी हो गई।
पंजाब में रुई हाजिर डिलीवरी के भाव 5,560 से 5,570 रुपये प्रति मन यानि कैंडी के हिसाब से 52,900 से 53,000 रुपये बोले गए।
हरियाणा में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,540 से 5,560 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 52,900 से 53,000 रुपये बोले गए।
ऊपरी राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,560 से 5,630 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 52,900 से 53,600 रुपये बोले गए।
राजस्थान के पिलानी में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,560 से 5,630 रुपये प्रति मन बोले गए।
लोअर राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 53,800 से 54,000 रुपये कैंड़ी बोले गए।
अनाज मंडियो में क्या रहे नरमा कपास के भाव क्या चल रहें हैं?
राजस्थान मंडी में नरमा कपास भाव के रेट: श्री विजयनगर मंडी नरमा 7592 रुपए, अनूपगढ़ मंडी नरमा 7665 रूपए, संगरिया मंडी नरमा 7479 रूपए, गोलूवाला मंडी नरमा 7400 रूपए, श्री गंगानगर मंडी नरमा 7600 रूपए एवं कपास भाव 7836 रुपए, सूरतगढ़ मंडी नरमा 7550 रूपए, पूगल मंडी नरमा 7200 रुपए , रावतसर मंडी नरमा 7640 रूपए एवं कपास रेट 7550 रुपए, जैतसर मंडी नरमा 7600 रुपए, गजसिंहपुर मंडी नरमा 7575 रूपए प्रति क्विंटल तक रहा।
हरियाणा पंजाब एमपी मंडी में नरमा कपास भाव: भट्टू मंडी नरमा 7315 रूपए, आदमपुर मंडी नरमा 7515 रूपए एवं कपास का रेट 7660 रूपए, बरवाला मंडी नरमा 7488 रूपए, फतेहाबाद मंडी नरमा 7431 एवं कपास रेट 7600 रुपए, डबवाली मंडी नरमा 7550 रूपए, सिरसा मंडी नरमा 7532 रूपए एवं कपास रेट 7580 रूपए, ऐलनाबाद मंडी नरमा 7457 रूपए, अबोहर मंडी नरमा 7395 रूपए एवं कपास 7835 रूपए, हिंगणघाट मंडी कपास रेट 7400 रुपए प्रति क्विंटल तक।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉Kota Mandi: देसावरी मांग के चलते भामाशाह मंडी में लहसून में चमक, चना में सुधार, सोयाबीन धान में मंदी देखे रेट
ये भी पढ़ें 👉बारां मंडी भाव 8 जनवरी 2025 को लहसून में सुधार देखे सोयाबीन धान लहसून गेहूं मक्का सरसों चना बाजार भाव
Cotton price: साथियों आज के इस लेख में कॉटन रुई एवं अन्य अनाज मंडी में कपास नरमा भाव में भविष्य में कितनी तेजी की संभवाना है, इसके बारे में आपको जानकारी दी, ऐसे ही तेजी मंदी रिपोर्ट के साथ ताजा बाजार भाव वेबसाइट पर चेक करें व्यापार अपने विवेक से करें। 8 जनवरी 2025 रिपोर्ट