मोटर साइकिल के पीछे रेहड़ी एवम् फीटर रेहड़ा पर पुर्ण प्रतिबंध सीधे अपाउंड करने का आदेश जारी।

सिरसा न्यूज:- मोटर साइकिल के पीछे रेहड़ी एवम् फीटर रेहड़ा पर पुर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है यदि ऐसा पाया जाता है तो सीधे अपाउंड किया जाएगा , जी हा साथियों हाल ही में सिरसा के एसपी द्वारा ज़ारी नोटिफिफिकेशन में ऐसा कहा गया है।

मोटर साइकिल के पीछे रेहड़ी पर अपाउन्ड का आदेश

उनका कहना है कि लोग मोटरसाइकिल के पीछे हरियाणा लगाकर चलते हैं एवम् अभी देखने में आया है कि लोग फीटर् रहेगा भी उपयोग में ले रहे हैं जो कानून के विरुद्ध है, इस पर उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारी को आदेश जारी किया है कि ऐसा यदि कोई करता पाया जाता है तो उनके वाहन को जपत करके अपाऊंड कर दिया जाए। भविष्य में किसी भी प्रकार की नेगेटिव एवं कानूनी रूप से कोई भी इसका उल्लंघन न कर पाए।

ये भी पढ़ें👉बैगर डीजल के चलेगा ट्रैक्टर,6 घण्टे तक सिर्फ 80 रूपए का खर्चा। बढ़ रही है किसानो में भारी डिमांड , सोनालिका ने किया नया ट्रैक्टर लांच

ये भी पढ़ें👉Samsung A54 : रक्षाबंधन के मौके पर भारी छूट के साथ 5G speed के वाला सैमसंग का यह फोन मिल रहा सिर्फ 22,500 सस्ता

व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

Scroll to Top