Comodity Market Price today: आज मध्य प्रदेश की कृषि उपज मंडी इंदौर में आलू की बात करें तो बीते दिन की बजाय थोक बाजार भाव कमजोर बने हुए हैं, वही बीते कुछ दिन से कमोडिटी बाजार भाव में बारिश के चलते तेजी देखने को मिल रही थी।
अनाज मंडी इंदौर में आज चिप्स सुपर आलू की कीमत 2400 से 2600 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका, वही पका हुआ सुपर क्वालिटी आलू के रेट 1900 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। वही सुपर प्याज भाव 2900 से 3200 रूपए प्रति क्विंटल तक बने हुए हैं।
वही एवरेज कीमत अनाज मंडी में 22 से 26 रुपए प्रति किलो तक बोले गए । लहसुन की कुल आवक मंडी में 7 हजार, आलू की आवक 15 हजार बोरी एवं प्याज की कुल आवक आज मंडी में 7 हजार कट्टे की रही।
दूसरी और आज नीमच अनाज मंडी में प्याज के बाजार भाव तकरीबन समान बने हुए हैं, वही अनाज मंडी में 8 हजार बोरी के करीब प्याज की आवक हुई एवं बढ़िया माल 3200 रूपए तक बिक्री हुई।
मीडियम माल में भाव स्थिर और मोटे माल में आंशिक नरमी के साथ कारोबार कर रहा है। आइए जानते है मंडी में आज प्याज, लहसुन और आलू का ताजा भाव
इंदौर मंडी में आलू का आज का भाव । Comodity Market Price
आलू चिप्स रेट 2400 से 2600 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
ज्योति आलू रेट 1400 से 1600 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
पुखराज आलू रेट 1100 से 1200 रूपये प्रति क्विंटल तक।
एटीएल मीडियम आलू रेट 1800 से 1900 रूपये प्रति क्विंटल।
पुखराज मीडियम आलू रेट 1000 से 1100 रूपये प्रति क्विंटल।
आज का प्याज का रेट इंदौर मंडी | Comodity Market Price
प्याज का रेट 2050 से 2100 रूपये प्रति क्विंटल तक।
एवरेज प्याज रेट 1300 से 1400 रूपये प्रति क्विंटल तक।
गोल्टा प्याज रेट 1300 से 1400 रूपये प्रति क्विंटल तक।
गोल्टी प्याज रेट 1000 से 12000 रूपये प्रति क्विंटल ।
लहसुन का भाव आज का इंदौर मंडी
लहसुन सुपर बोल्ड रेट 25000 से 25500 रूपये प्रति क्विंटल ।
मीडियम लहसुन रेट 16000 से 20000 रूपये प्रति क्विंटल ।
बारिक लहसुन रेट 14000 से 15000 रुपए प्रति क्विंटल ।
प्याज का रेट नीमच अनाज मंडी भाव
ऊपर में नया बढ़िया एक्स्ट्रा माल 3,200 बिका।
बढ़िया माल_2700-3100 रूपए प्रति क्विंटल ।
मीडियम माल_2500-2700 रूपए प्रति क्विंटल ।
गोल्टा माल 2000-2200 रूपए प्रति क्विंटल ।
गोल्टी माल 1700-1800 रुपए प्रति क्विंटल
नया प्याज की आवक आवक 8,000 बोरी
बाजार समान बना हुआ है।
उज्जैन मंडी में प्याज एवं आलू का भाव
नई प्याज़ । Comodity Market Price
एक्स्ट्रा सुपर लॉट 2300 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल।
सुपर प्याज का रेट 2000-से 2300 रुपए प्रति क्विंटल।
एवरेज माल रेट 1500-से-1900 रुपए प्रति क्विंटल ।
गोल्टा प्याज रेट 1000-से-1400 रुपए प्रति क्विंटल।
गोल्टी प्याज रेट 500-से-1000 रूपए प्रति क्विंटल।
छाटन /दागी माल रेट 200-से 900 रुपए प्रति क्विंटल
नोट :- दागी मॉल बाजार भाव बिकता है।
आलू का भाव उज्जैन मंडी
नया आलू । Comodity Market Price
ज्योति /पुखराज सुपर भाव 1500-2000 रूपए प्रति क्विंटल।
LR सुपर आलू के रेट 2400-2600 रूपए प्रति क्विंटल।
LR गुल्ला आलू का रेट 1100 से 1350 रूपए प्रति क्विंटल
चिप्स सुपर आलू का भाव 1600 से 2100 रूपए प्रति क्विंटल
गुल्ला-900 से 1300 बारीक 600 से 900 रुपए प्रति क्विंटल
छाटन आलू का रेट 500 से 900 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा।
नोट= माल का भाव क्वालिटी के अनुसार है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें 👉 अनाज मंडी में सोयाबीन एवं सोया प्लांट भाव
अनाज मंडी भाव: आज के लेख में Comodity Market Price में आलू प्याज लहसून आदि की संपूर्ण जानकारी आपके साथ सांझा की, ऐसे ही कृषि योजनाएं खेती-बाड़ी अनाज मंडी भाव आदि की जानकारी वेबसाइट पर चेक करें व्यापार अपने विवेक को ध्यान में रखते हुए करे।