छोटे से क्षेत्र में चीकू की खेती करके कमाए अच्छा मुनाफा, जानें चीकू की टॉप वैरायटी एवम् चीकू खाने के फायदे की पुरी जानकारी
Chiku ki top variety : चीकू की खेती की पुरी जानकारी:- देश में लगातार जनसंख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते चाहे अनाज हो, फल या फिर अन्य जरुरी रोजमर्रा की जिंदगी की वस्तुएं, आदि की जरूरत भी बढ़ रही है। ऐसे में किसान के खेत की जोत भी कम हो रही है, इसी कारण किसान भी परंपरागत खेती से हटकर उद्यानिकी की ओर बढ़ रहे है ताकी अच्छी आमदनी प्राप्त कर सके।
देश में इस समय उद्यानिकी की खेती के बारे में खास बात यह है कि इसकी खेती सालभर होती है, उद्यानिकी की खेती में एक प्रमुख चीकू की खेती भी की जा सकती है, इसकी मांग भी देशभर में बहुत है। चीकू की खेती सालभर की जा सकती है चाहे गर्मी हो या सर्दी इसको उगाया जा सकता है। आज के इस लेख में हम चीकू की अन्नत किस्म (chiku ki best variety) के बारे में संपूर्ण जानकारी सांझा करेंगे..
छोटी जोत वाले किसानों के लिए चीकू की खेती खाफी लाभदायक एवम् फायदेमंद रहती है क्योंकी इसमें लागत कम एवम् मुनाफा अधिक देती है। इसकी देशभर मे काफ़ी मांग है अतः मांग के हिसाब से यदि खेती की जाए तो अच्छा मुनाफा लिया जा सकता है। आज हम चीकू की अन्नत किस्म एवम् खाद बीज के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे ताकी अच्छा मुनाफा लिया जा सके।
ऐसे करे चीकू की खेती
चीकू की खेती करना काफ़ी आसान है, हालंकि आम किसानों को इसके बारे में जानकारी नहीं होने के कारण ज्यादा खेती नही करते एवम् मुनाफा नहीं ले पाते। यदि आप चीकू की फसल लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अच्छे से जमीन तैयार करनी होगी, इसको भुरभुरी प्रकार की मिट्टी की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए आप 3 बार जमीन में जुताई करे. एवम् जमीन को समतल करे।
चीकू की अन्नत वैरायटी। Chiku ki best variety
क्योंकि कुछ ऐसी वैरायटी है जो कम समय में अधिक पैदावार देने के लिए जानी जाती है आप इनमें से किसी एक किस्म का चुनाव अपनी जमीन में उपयोग करके अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं तो यह कुछ वैरायटी है जिन्हें आप अपनी खेती हेतु उपयोग कर सकते हैं जैसे:- काली पट्टी, पीली पट्टी, री पट्टी, झूमकिया,क्रिकेट वाल, ढोला दीवानी, बारामासी आदि की खेती काफी मात्रा में इस समय हो रही है। आप इनमें से किसी एक वैरायटी का चुनाव कर सकते है।
आयरन एवम् खनिज लवण से भरपूर है चीकू
चीकू में अनेक प्रकार के गुण है जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं, इसके फल के बारे में कई प्रकार के गुण हैं हम आमतौर पर देखते हैं की बीमारी के समय डॉक्टर चीकू के फल को खाने की सलाह देते रहते हैं, एवं लोगों को भी इसके फायदे के बारे इस समय पता चल रहा है जिसके चलते लगातार इसकी डिमांड बढ़ रही है, बात करें इसमें प्रमुख गुण की तो इसमें प्रोटीन, वसा, फाइबर, खनिज लवण, कैल्शियम एवं आयरन आदि स्त्रोत की मात्रा बहुतायत में होती है, खाने के अलावा जाम एवं जेली आदि बनाने में भी इसका प्रयोग किया जाता है।
चीकू की खेती से इतना होगा लाभ
कोई भी किसान हो या व्यापारी सभी अपने फायदे हेतु ही काम करते हैं l,सबसे बड़ा सवाल यह है कि चीकू की खेती करके कितना लाभ प्राप्त किया जा सकता है , तो आपको बता दे की एक पेड़ से प्रत्येक साल 130 किलो तक फल प्राप्त किया जा सकता है एवं मार्केट में क्वालिटी के हिसाब से चीकू की कीमतें 30 से ₹40 प्रति किलो तक बेच सकते हैं, एक्सपर्ट के अनुसार 3 हेक्टेयर भूमि में 300 पौधे से प्रत्येक साल चीकू के फल का उत्पादन 20 टन के आसपास रहता है जिससे तकरीबन 8 लाख तक की कमाई कर सकते हैं ऐसे में आसानी से किस साथी इसका लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें👉यह गेहूं की वैरायटी जो देगी 75 क्विंटल से भी अधिक पैदावार जानें गेहूं की उन्नत किस्में
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉 यहां क्लिक करें