चना भाव सप्ताहिक रिपोर्ट: काबुली चना भाव, ओर देसी चना भाव तेजी मंदी रिपोर्ट (चना भविष्य 2023)
चना भाव सप्ताहिक रिपोर्ट: आज के इस लेख में चना तेजी मंदी रिपोर्ट, चना का भाव भविष्य 2023, काबुली चना भाव, देसी चना भाव, आदि किस प्रकार से चल रहे हैं, भविष्य में चना में तेजी आएगी या मंदी।
सोशल ग्रुप व्हाट्सएप से जुड़े 👉join US
सोशल मीडिया फेसबुक से जुड़े 👉join US here
आज चना भाव सप्ताहिक रिपोर्ट 2023 (देसी चना भाव)
बीते सप्ताह के शुरुवाती कारोबारी दिन में दिल्ली में राजस्थान लाईन का पुराना चना 5275 रुपए प्रति क्विंटल पर खुला और अंतिम सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में 5350 रुपए पर बंद हुआ। गोरतलब है कि बीते सप्ताह दाल एवम् बेसन के भाव में 75 रुपए की तेजी रही, बीते सप्ताह में चना मंडी भाव में लगातार तेजी का माहौल बना हुआ दिखाई दिया, हाज़िर मंडियो में तेजी को देखते हुए स्टॉकिस्ट भी सक्रिय हो गए हैं, इस बार चना की बुवाई एमपी राजस्थान और गुजरात में 30 से 35 फीसदी तक कम है. बारिश के चलते भी काफ़ी नुकसान देखने को मिला था, चना उत्पादन की कमी को देखते हुए भविष्य में चना में तेजी के संभवाना बनेगी,
काबुली चना सप्ताहिक रिपोर्ट:
बीते सप्ताह के शुरुवात में इंदौर में काबुली (40/42) 11800 रुपये पर खुला था, वही सप्ताह के अंतिम दिन शाम (40/42) 12400 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान चना काबुली मे मांग निकलने से 600 रूपये/क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ. रामनवमी और मार्च एन्ड अवकाश के कारण मंडियों में आवक रही कमजोर, काबुली की आवक अभी तक सीजन में अच्छी रही है भाव ऊंचा होने के कारण किसान माल नहीं रोक रहा। जानकारी के अनुसार मंडियों में जो आ रही उसकी क्वालिटी आवक संतोषजनक नहीं, दूसरी बात काबुली में इस वर्ष अच्छी बुवाई के बाद अब कमजोर yeald के कारण उत्पादन में गिरावट की आशंका बनती नजर आ रही है. इस बीच खबर है की अल्जीरिया द्वारा बोल्ड (10-12 काउंट) काबुली खरीदी के लिए टेंडर जारी किया गया है,
विदेशों में कमज़ोर सप्लाई के चलते मजबूती
काबुली चना की सप्लाई विदेशो में कमजोर है.खासकर बोल्ड काउंट की कमी बहुत अधिक है, आने वाले दिनों में काबुली में घटबढ़ के साथ धीरे धीरे भविष्य मजबूत रहने की संभावना। काबुली चना (42-44) 11000 के ऊपर है मजबूती का ट्रेंड काबुली चना (42-44) जब तक 13200 के ऊपर अच्छी मजबूती दिखा सकता है।।