Chana Report 14 March , चना भाव में तेजी कब आयेगी, देखे चना का भाव कब बढ़ेगा

साथीयों आज हम जानेंगे Chana Report 14 March , चना का भाव कब बढ़ेगा? चना में तेजी कब आयेगी। चना मंडी भाव। चने का भाव क्या रहेगा 2023। चना एमएसपी रेट क्या है। तेजी मंदी रिपोर्ट और 2023 में चना भाव क्या रहेगा। जानते है पूरी मंडी बाजार से रिपोर्ट

चना सप्ताहिक रिपोर्ट(Chana Report 14 March)

सोमवार को पिछले हफ़्ते की शुरुवात में दिल्ली में राजस्थान लाईन चना 5225 से 5250 रुपए प्रति क्विंटल खुला। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शनिवार शाम 5200 से 5250 रुपए पर बंद हुआ। उतार चढ़ाव के बीच बीते सप्ताह में चना दाल की सीमित मांग के चलते 25 रूपए प्रति क्विंटल चना की कीमत कमजोर रही।

हफ़्ते में चना मंडी फ़सल आवक बढ़ी

महाराष्ट्र में चना की आवक ज्यादा रही,ओर उत्तर भारत में सप्लाई कमजोर के चलते पिछले हफ़्ते चना तेज रहा। इस महीने यानि मार्च के अन्त तक एमपी के चने की फ़सल आवक शुरू हो जाएगी। राजस्थान में चना की फ़सल मंडियो में अप्रैल शुरू के सप्ताह से आने लगेगी। दूसरी ओर गुजरात में इस बार बुवाई कमजोर है जिसके चलते उत्पादक मंडियों मैं आवक भी कमजोर बनी हुई है। अकेले एमपी में ही नैफेड द्वारा चना की बिक्री की जा रही है। अन्य राज्यों में नैफेड द्वारा चना बिक्री बंद की जा चुकी है।

चना का भाव भविष्य में क्या रहेगा

कर्नाटक राज्य में नाफेड द्वारा चना खरीद चालू कर दी है। महाराष्ट्र में भी इस हफ्ते खरीद चालू कर देगा। आने वाले समय में चना का भविष्य यही तय करेगा। इस समय नाफेड के पास स्टॉक की मात्रा अनुमानत 14 लाख टन तक है। यदि नाफेड को इस बार महाराष्ट्र में 5 लाख टन से कम चना मिले तभी अनुमान अनुसार तेजी बनेगी।

आने वाले दिनों में चना का भाव क्या रहेगा?

नेफेड को यदि 10 लाख टन तक या उससे अधिक मात्रा में चना मिलता है तो आने वाले समय मे दिल्ली लाईन में चना भाव 5500 से 5600 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच सकता है। ऐसे में यदि वर्तमान भाव में व्यापार करते हैं तो जोखिम नहीं है। भविष्य में चना भाव में तेजी की उम्मीद है। व्यापार करते समय अपने विवेक का प्रयोग करें।

चना एमएसपी रेट

इस समय चना मंडी भाव में काफ़ी मजबूती बनी हुई है। चना का एमएसपी रेट सरकारद्धारा 5335 रुपए प्रति क्विंटल कुल तक निर्धरित किया गया है। मंडियो में आवक शुरू होने के चलते काफ़ी स्टेबल हो चुका है।

यह भी पढ़ें :- गेहूं मंडी भाव 13-03-2023

सोशल मीडिया के द्वारा हमारे साथ जोड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

मंडी भाव जानकारी के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े Join us

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top