तेजी-मंदी

Chana Rate: कमज़ोर ग्राहकों के चलते देशी चना भाव में घट बढ़ जारी, काबुली चने के भाव स्थिर, जाने चना का भाव क्या रहेगा

देशी चना एवं काबुली चना के भाव घटेंगे या बढ़ेंगे जाने तेजी मंदी रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Chana Rate Today: किसान साथियों कमजोर लिवाली के चलते चना के भाव में घट बढ़ देखने को मिल रही है, दिल्ली मंडी में बीते एक सप्ताह में चना रेट 100 रूपये कमजोर रहा जबकि कटनी एवं इंदौर अनाज मंडी में चना 50 रूपए प्रति क्विंटल तक कमज़ोर हो गया, काबुली चना कनाडा में बेहतर कारोबार होने के बावजूद भाव में ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ, ऐसे में आज के इस लेख में हम चने का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2024/25 आइए जानते हैं इस लेख में…

Chana Rate Today report: कमज़ोर ग्राहकों के कारण देशी चना कमजोर

साथियों बढे भावो पर बिकवाली का दबाव बढ़ने व ग्राहकी का समर्थन न मिलने से चना की कीमतों (Chana price) में गिरावट का रुख रहा। चना दाल व बेसन में उठाव न होने के कारण चना दाल मिलर्स की लिवाली एकदम शांत बनी हुई है, जिस कारण चना की कीमतों पर दबाव देखा गया। मांग सुस्त बनी रहने से दिल्ली चना की कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा दर्ज किया गया और इस मंदे के साथ भाव मध्य प्रदेश लाइन 6700/6725 रुपए व राजस्थान लाइन 6800/6825 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।

इसी प्रकार कटनी व इंदौर चना में भी 50-50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखी गयी, और इस गिरावट के साथ भाव कटनी 6550/6600 रुपए व इंदौर 6750/6800 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। स्टाकिस्टों की बिकवाली बढ़ने व लिवाली कमजोर पड़ने से जयपुर चना 50 रुपए प्रति क्विंटल घटकर 6800/6850 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। इसी प्रकार कानपुर चना भी 25 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी के साथ 6825 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। चौतरफा गिरावट के असर व सुस्त मांग के चलते महाराष्ट्र चना भी 50 रुपए प्रति क्विंटल घटकर अकोला 6750/6825 रुपए व नागपुर 6825/6850 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।

अंतरराष्ट्रीय मार्केट न्यूज: कनाडाई काबुली चना बाजार में कारोबार कुछ बेहतर होने के बावजूद भाव स्थिर

कनाडा में पिछले कुछ दिनों से काबुली चना की अच्छी खरीद बिक्री हो रही है लैकिन फिर भी इसका दाम लगभग स्थिर बना हुआ है। दरअसल मध्य नवम्बर से ही वहां स्टैण्डर्ड क्वालिटी की नम्बर 2 श्रेणी वाले काबुली चना का कारोबार 40-41 सेंट प्रति पौंड के एफओबी मूल्य स्तर पर हो रहा है। इसमें 9 मि०मी० दाने वाले माल का मिश्रण कम से कम 20 प्रतिशत होता है। स्टैट्स कैन ने अपनी नई मासिक रिपोर्ट में कनाडा में काबुली चना का उत्पादन 2023-24 सीजन के 1.59 लाख टन से उछलकर 2024-25 के सीजन में 2.87 लाख टन के शीर्ष स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान लगाया है।

लेकिन कुछ उ‌द्योग-व्यापार समीक्षकों को इस आंकड़े पर संदेह है। सरकारी एजेंसी के अनुसार इससे पूर्व कनाडा में 2022-23 सीजन के दौरान 1.46 लाख टन तथा 2021-22 के सीजन में 91 हजार टन से कुछ अधिक चना का उत्पादन हुआ था। यह सही है कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष कनाडा में काबुली चना के बिजाई क्षेत्र में कुछ बढ़ोत्तरी हुई*

और मौसम की हालत काफी हद तक अनुकूल रहने से फसल की उपज दर में थोड़ा सुधार आया मगर उत्पादन में एकाएक इतना जबरदस्त इजाफा होना मुश्किल लगता है। अर्जेन्टीना एवं रूस के काबुली चना से अभी कनाडा को जबरदस्त चुनौती मिल रही है इसलिए कीमतों में जोरदार बढ़ोत्तरी करने का जोखिम उठाना कठिनाई निर्यातकों को भारी पड़ सकता है। वहां अगली फसल की बिजाई अप्रैल-मई में होगी और इसका क्षेत्रफल मुख्यतः बाजार भाव एवं बकाया अधिशेष स्टॉक पर निर्भर करेगा। अमरीका में इस बार बेहतर उत्पादन होने से कनाडा से आयात घटने की संभावना है।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें👉आगामी सप्ताह में चलेगी कोल्ड वेव, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जाने राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button