Chana mandi bhav: दाल मिलों में मांग के चलते देसी चना भाव में 100 रूपए, काबुली चना में 200 रुपए तक तेजी,चना तेजी मंदी रिपोर्ट

Chana mandi bhav: चना का सीज़न पीक पर है ऐसे में किसानो के लिए अपना माल अच्छे दामों पर बेचना और लाभ कमाना बड़ा सवाल है। ऐसे में किसानों के सामने कई सवाल खड़े होते हैं जैसे चना का भाव कब बढ़ेगा, चना में तेजी कब आयेगी, चना का भाव बढ़ेगा या नहीं, इस समय चने का भाव क्या चल रहा है, चना कब बेचे । आदि सभी सवालों के जवाब इस लेख में हम जानने की कोशिश करेंगे।

Chana mandi bhav/ चना में तेजी कब आयेगी

चने की आवक पिछ्ले हफ्ते काफी घट गई, जिसके चलते स्टॉकिस्ट माल नही खरीद रहे क्योंकी सरकार द्वारा सभी व्यापारियों से कहा गया है कि वो सभी स्टॉक का पोर्टल पर ऑनलाइन लोड करवाए। इसके चलते सीज़न होते हुए भी लगातार बाजार पर दबाव बना हुआ है, जिसके कारण मंदा नही है। दुसरी और दाल मिलों की जबरदस्त मांग बनी हुई है। जिसके चलते पिछ्ले कारोबारी दिन में चना मंडियो में 50 से 100 रुपए प्रति क्विंटल तक लगातार 2 दिन में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली लॉरेंस रॉड पर मध्य प्रदेश लाईन का चना 5025 रुपए प्रति क्विंटल जबकि राजस्थान का चना 5050 रूपए प्रति क्विंटल तक बोली रही।

काबुली चना भाव में तेजी

बाजारों में काबुली चना पर सरकार की सख्ती होने से व्यापार बहुत ही कम रह गया है। इसके बावजूद भी काबुली चने का प्रेशर किसी भी मंडी में नहीं बन पा रहा है तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसके अलावा भाव ऊंचे चल रहे हैं। पिछले दिनों 200 रुपए प्रति क्विंटल एवरेज माल में तेजी जरूर आ गई है, कुछ दिन ठहर कर बाजार फिर आगे चलकर बढ़ जाएगा। वर्तमान भाव के काबुली चने का व्यापार लाभदायक रहेगा।

चना का भाव कब बढ़ेगा

इस समय सीज़न अपने पीक सीजन में होने के चलते चना के रेट पिछ्ले कुछ दिनों में कमज़ोर रहे परंतु 2 दिनों से लगातार तेजी देखने को मिली, इसका प्रमुख कारण अचानक बाजारों में मांग बढ़ने के चलते एवम् व्यापारियों द्वारा अच्छी खरीद के कारण रहा। इस समय चना के भाव 50 से 100 रूपए प्रति क्विंटल ऊपर नीचे होते रहेगें, यानि बड़ी तेजी संभव नहीं है। परंतु जैसे ही माल का दबाव मंडियों मैं कमज़ोर पड़ेगा भाव में उछाल देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें 👉 चना मंडी भाव

ये भी पढ़ें 👉 सरसों मंडी भाव

ये भी पढ़ें 👉 गेहूं मंडी भाव

यह भी पढ़ें 👉 सोयाबीन मंडी भाव

यह भी पढ़ें 👉 अरंडी का भाव

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें

निष्कर्ष : चना का भाव: आज हमने जाना चना तेजी मंदी रिपोर्ट, चना का भाव कब बढ़ेगा, चना में तेजी कब आयेगी, काबुली चना भाव भविष्य, देसी चना भाव आदि के बारे में विस्तृत जानकारी, रोजाना चना मंडी भाव, सरसों मंडी भाव, गेहूं मंडी भाव, अरंडी का भाव, सोयाबीन मंडी भाव, वायदा बाजार भाव आदि वैबसाइट पर चेक करे। व्यापार अपने विवेक से करें।