Chana ka bhav 2023, काबुली चना 400, देशी चना में बड़ी तेजी, सरकारी खरीद ने पकड़ी रफ्तार, चना तेजी मंदी रिपोर्ट
साथियों आज हम जानेंगे Chana ka bhav 2023, में तेजी मंदी रिपोर्ट, चना का बाजार भाव, काबुली चने में कितनी तेजी संभव है, ओर देसी चना भाव क्या रहेगा,chana mandi rate today, चना का सरकारी रेट (chana minimum suport price), चना का भाव बढ़ेगा या नहीं, आदि सभी जानकारी आज की इस पोस्ट में लेकर हाज़िर है।
Chana ka bhav 2023(चना मंडी भाव)
डॉलर चना भाव में तेजी मंदी रिपोर्ट (dallar chana bhav)
बीते दिनों काबुली चने की लगातार नई फ़सल बाजारों में बढने से गिरावट आई, परन्तु मौसम खराब होने के चलते बीते 4-5 दिनों में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश का काबुली चना मंडियो में आवक गिर चुकी है, जिसका असर काबुली चना मंडी भाव (kabuli chana rate) में 400 रुपए प्रति क्विंटल तक तेजी आ गई है। चारों तरफ मांग एवम् बीकवाली के चलते मंडियों मैं माल हाथो हाथ उठ रहे हैं। ऐसे में बढ़े भाव में व्यापार करते रहें।
देसी चना भाव में आई तेजी ( chana ka bhav today)
चना मंडी भाव बीते हफ्ते में एमपी, महाराष्ट्र और राजस्थान सहित उतार भारत के अधिकतर राज्यों में हो रही लगातार बारिश से फ़सल बरबाद हो गई जिससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। इस बार रिपोर्ट के मुताबिक चना की बुवाई कम हुई है। चना मंडी भाव (chana mandi bhav) में मिलो की मज़बूत पकड़ से बाजार भाव में 100 रुपए की तेजी के बाद 5300 से 5350 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया। फसल नुकसान के चलते बाजार में आवक घट और स्टॉक में कमी के चलते चना भाव तेज होने लगे हैं। जल्दी ही चने का भाव (chane ka bhav) 5500 रुपए प्रति क्विंटल को भी पार कर जाएगा।
सोशल ग्रुप व्हाट्सएप से जुड़े 👉join US
चना सरकारी खरीद ने पकड़ी रफ्तार (chana MSP Rate)
रबी सीजन की प्रमुख फसल चना की सरकारी खरीद ने रफ्तार पकड़ ली है, माल (चना) की जल्द बिकवाली हो रही है, इसका प्रमुख कारण चना का msp रेट से नीचे बिकना है, सरकार द्वारा चना का सरकारी रेट यानि चना एमएसपी रेट 5325 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, अबतक सरकारी आंकड़ों के अनुसार चना की सरकारी खरीद तकरीबन 83 हजार टन की जा चुकी है, इन आंकड़ों में एमपी और राजस्थान के आंकड़े शामिल नही हुआ है, प्रमुख चना उत्पादक राज्य महाराष्ट्र से 30 हज़ार टन, गुजरात से 17500 टन, कर्नाटक से 13900 टन आंध्र प्रदेश से 21500 टन की खरीद हो चुकी है। ध्यान रहे जितनी ज्यादा सरकारी खरीद होगी आने वाले भविष्य में चना भाव में कमी की संभावना रहेगी, अतः सरकारी खरीद के दौरान बन रही तेजी का लाभ उठाना चाहिए।
ये भी पढ़ें 👉ये भी पढ़ें 👉नई गेहूं में आज हल्की तेजी, देखे गेंहू मंडी भाव आज
फेसबुक पेज पर फॉलो करें 👉join us