Chana bhav report 23/03, देशी चना में तेजी, काबुली चने में ठराव, चना का भविष्य 2023, चना मंडी भाव रिपोर्ट

साथीयों आज हम जानेंगे Chana bhav report 23/03, देशी चना भाव में तेजी या मंदी, काबुली चने का भाव क्या रहेगा?, चना का भविष्य 2023, चना मंडी भाव रिपोर्ट, चना एमएसपी रेट, चना का भाव, चना का रेट क्या है, क्या चना के भाव में तेजी आएंगी ?chana mandi bhav today report।

सोशल मीडिया फेसबुक ग्रुप से जुड़े 👉join US here

सोशल ग्रुप व्हाट्सएप से जुड़े 👉join US

आज की Chana bhav report 23/03,2023(चना मंडी भाव रिपोर्ट)

पीछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों में चना फ़सल की आवक और भाव के बारे में चिंता बनी हुई है, ऐसे में चना का भाव क्या रहेगा, चना बेचने का सही समय क्या है, चलिए जानते है आज की इस पोस्ट में।

पुराने माल की कमी इस समय काबली चने(kabuli chana) में आ गई है जिसके चलते चौतरफा मांग बनी हुई है नया माल का दबाव भी मध्य प्रदेश और कर्नाटक में नहीं बन रहा उधर सौदा मंडी महाराष्ट्र में भी पिछले हफ्ते में वृद्धि हुई थी परंतु सप्ताह के अंत में घट गई नीचे के भाव में इस समय माल पाइपलाइन में नहीं है महाराष्ट्र के व्यापारी इस समय नई माल करने में लगे हैं जिसके चलते महाराष्ट्र लाइन का चना तेज हो गया है लेकिन बीते 2 दिनों से काबुली चना के भाव ठहर गए हैं इस समय व्यापार का सही समय है।

उत्पादन कमी की आशंका के चलते देसी चना भाव में तेजी

पिछ्ले सप्ताह लगातार बारिश के चलते देसी चना (Desi Chana) आवक मै कमी, मध्य प्रदेश में चना की फ़सल तेयार खड़ी, अचानक तापमान में वृद्धि और बरसात के चलते चना के शक्ल उत्पादन में कमी की प्रबल संभावना हो गई है, राजस्थान में खड़ी फसल में बरसात और ओले और तापमान के चलते नुकसान का अंदेशा बना हुआ है चने के उत्पादन की कमी के चलते लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर का चलते 5300 से 5325 रुपए प्रति क्विंटल बिक गया, के चलते दाना खराब होने का अंदेशा भी बना हुआ है जिसके चलते भविष्य में चना के भाव में बड़ी तेजी बन सकती है व्यापार अपने विवेक से करें।

ये भी पढ़ें 👉कृषि सामाचार, गेहूं में 10 फीसदी,गेहूं क्वॉलिटी में 40 फीसदी नुकसान, 2 दिन और बारिश का आईएमडी अलर्ट जारी। गेहूं भाव में तेजी

चना एमएसपी रेट (chana MSP Rate)

पिछले दिनों सरकारी खरीद के चलते चना के भाव में हल्की मंदी आ गई थी और चना बाजार भाव एमएसपी रेट से नीचे उतर गया था, परंतु फ़सल आवक में कमी अनुमान के चलते चना एमएसपी 5325 रुपए से ऊपर चले जानें की संभावना बन गई है, सरकार ने चना msp rate इस सीज़न के लिए 5325 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

फेसबुक पेज पर फॉलो करें 👉join us

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top