चना भाव 2023 साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट, चना का भाव भविष्य 2023,chana Bhav Today

साथियों हम जानेंगे चना भाव 2023 साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट चना का भाव भविष्य 2023 चने का भाव बढ़ेगा या नहीं चना का भाव कब बढ़ेगा काबुली चना तेजी मंदी रिपोर्ट देसी चना का भाव चना मंडी भाव किस प्रकार से चल रहे हैं क्या चना में तेजी आएगी, चने का भाव।

चना भाव 2023 साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की मंडियों में लगातार आवक हो रही है परंतु मंडियों में कमजोर दिवाली के चलते ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा, गौरतलब है कि चना के भाव पिछले दिनों में राजस्थानी लाईन का दिल्ली मार्केट में ₹50 की तेजी के साथ बोला जाने लगा है इसका प्रमुख कारण मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र मंडियों से सप्लाई कमजोर बनी हुई है,जल्द ही राजस्थानी चना मंडियों में आने लगेगा जिसके चलते हल्की मंदी भी आ सकती है परंतु ज्यादा कमजोरी चना मंडी भाव में नहीं दिखती, अतः व्यापार तेजी में कर लेना चाहिए।

काबुली चना भाव समीक्षा

अभी चने की फसल मंडियों में आ रही है लेकिन आवक का दबाव मंडियों में नहीं बन रहा जिसके चलते पिछले 2 दिनों से काबुली चना बाजार भाव में तेजी बनी हुई है दूसरी और ग्राहक की के कमजोर होने के चलते महाराष्ट्र का काबुली चना ₹200 और भारतीय मैक्सिकन चना ₹400 प्रति क्विंटल चालू सप्ताह में घटने के बाद ठहर गया है महाराष्ट्र का काबुली चना 8000 से 82 ₹100 प्रति क्विंटल तक बिक रहा है चालू सप्ताह में उत्पादक मंडियों को देखकर इसे नीचे भाव घटने की उम्मीद कम है परंतु तेजी आने में थोड़ा और समय लगेगा फसल की मंडियों में कमजोर रहने के चलते ज्यादा मंदी की संभावना बिल्कुल भी नहीं है

चना मंडी भाव 2023 समीक्षा

चना देसी की आवक उत्पादक मंडियों में पुराने माल की पूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी है दूसरी ओर सरकारी बढ़िया माल दाल क्वालिटी का बिलों को उपलब्ध नहीं हो रहा जो कुछ मंडी भाव में चना मिलो को मिल रहा है उससे बेसन और दाल दोनों की ही क्वालिटी खराब आ रही है दूसरी ओर नया चना मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की मंडियों में कम आ रहा है क्योंकि वहां उनसे बोले जा रहे हैं यही कारण है कि राजस्थानी चना भाव में तेजी बढ़ने लगी है वर्तमान में दिल्ली के लॉरेंस रोड पर चना के भाव 5000 से ₹51 प्रति क्विंटल तक बोले जा रहे हैं चालू महीने में चना के भाव में तेजी बनती नजर आ रही है।

विदेशी बाजारों का माहौल

दालों का आयात चेन्नई में 28 मार्च से 5 अप्रैल 2023 के दौरान सूत्रों के मुताबिक चेन्नई बंदरगाह पर 19475 मेट्रिक टन का आयात किया गया जबकि पिछले महीने 53450 मेट्रिक टन दालों का आयात किया गया था, आयात की कुल मात्रा में 11975 मेट्रिक टन तूर, 6300 टन उड़द, 450 टन ब्लैक आई बीन्स शामिल है, पिछले दिनों से काबुली चना और देसी चना की विदेशों में मांग बढ़ रही है परंतु घरेलू आपूर्ति और मांग को देखते हुए गैप के मिटाने के लिए अन्य सभी दाल दलहन का आयात किया गया है ताकि चना दाल में ज्यादा बढ़ोतरी ना हो और घरेलू बाजारों में महंगाई ना बढ़े।

Chana Bhav Today

पिछले कारोबारी दिन में कुछ इस प्रकार रहे 👇

भाटापारा मंडी चना 4500/4600 रुपए
आवक 1200/1500 बोरी
इंदौर मंडी चना 5250 रुपया
मुर्तिजापुर मंडी चना 4800 रुपए
आवक 2000 बोरी
बीकानेर मंडी चना बिल्टी 4950/5000 रुपए
चना भाव बिकानेर मंडी 4700/4850 रुपए
आवक 5000 बोरी
खातेगांव मंडी चना भाव 4900/5000 रूपए
आवक 150 बोरी
काबुली चना खातेगांव मंडी 9000/9800 रुपए
आवक 300 बोरी
विदिशा मंडी चना 4700/5100 रुपए
आवक 1500 बोरी
मंदसौर मंडी चना भाव 4650/4950 रुपए
आवक 400 बोरी
खामगांव मंडी चना 4300/4600 रुपए-100
आवक 3000/3500 बोरी
हैदराबाद मंडी चना भाव 4950 रुपए -50
दमोह मंडी चना भाव 4600/5000 रुपए
आवक 2000 बोरी
गोटेगांव मंडी चना 4500/4750 रुपए
हरदा मंडी चना भाव 4700/4925 रुपए
आवक 1500 बोरी
उदगीर मंडी चना भाव 4650 रूपए
आवक 3000 बोरी
अन्नागिरी चना उदगीर 4750 रूपए
पिपरीया मंडी चना भाव 4500/4950 रुपए
आवक 3000 बोरी.

अन्य सभी मंडियों मैं चना भाव यहां देखे 👉 चना भाव

ये भी पढ़ें👉 सरसों मंडी भाव तेजी मंदी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें 👉 अरंडी का भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें

निष्कर्ष: आज हमने काबुली चना और देसी चना की तेजी मंदी रिपोर्ट और भविष्य में चना का भाव क्या रहेगा आदि के बारे में आपके साथ जानकारी साझा की वेबसाइट पर रोजाना ताजा अनाज मंडी भाव और चना मंडी भाव के साथ-साथ नरमा कपास तुवर मूंग और उड़द गेहूं सरसों आदि के बाजार भाव भी उपलब्ध करवाए जाते हैं अतः एक बार जरूर वेबसाइट पर आकर चेक करें व्यापार अपने विवेक से करें

Scroll to Top