चना भाव भविष्य 2023, चना का भाव एमएसपी से नीचे, ऑस्ट्रेलिया में उत्पादन घटा, चना खरीद रिकॉर्ड स्तर पर
चना भाव भविष्य 2023, किस प्रकार से रहेगा, मौसम खराब होने के चलते पिछ्ले दिनों चना की आवक कम बनी रही, जिसके चलते देसी चना का भाव तेज हुआ, इस समय चना का भाव एमएसपी(chana MSP Rate) से नीचे, चल रहा है, वही सरकार द्वारा चना की खरीद अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, दुसरी और ऑस्ट्रेलिया में चना का उत्पादन पिछ्ले सालो में घटकर आधा हो गया है, और ऑस्ट्रेलिया द्वारा चना उत्पादन पर जोर दे रहा है। चलिए जानते हैं आज की चना तेजी मंदी रिपोर्ट।
सोशल मीडिया फेसबुक ग्रुप से जुड़े 👉join US here
सोशल ग्रुप व्हाट्सएप से जुड़े 👉join US
चना भाव भविष्य 2023,(chana future report 2023)
पिछले हफ़्ते से लगातार मौसम खराब होने के चलते आवक थम सी गई है,जिससे चना फसल में काफी नुकसान किसानों को उठाना पड़ा, कम चने की बिजाई के चलते भी आवक कमजोर रही, इस समय पुराना चना स्टॉक में नही है, दूसरी ओर सरकारी चना पिछले महीने बाजारों में आ रहा था,जिसके चलते चना मंडी बाजार भाव में तेजी नही बन पा रही थी, अभि दिल्ली मार्केट में नया राजस्थानी चना भाव 5250 से 5275 रुपए प्रति क्विंटल तक पिछले कारोबारी दिन में रहे, वही दिल्ली मार्केट में राजस्थानी पुराना चना का भाव 5200 रुपए प्रति क्विंटल तक बने हुए हैं, दुसरी ओर डालो के बाजार भाव भी 5800 से 6000 रूपए प्रति क्विंटल तक बने हुए हैं, इन भावों में अभी भी तेजी लग रही है।
काबुली चना में तेजी या मंदी रिपोर्ट
पिछ्ले सीज़न की बजाए इस सीज़न में काबुली चना 300 रुपए प्रति क्विंटल तक नीचे बिक रहे हैं, इस सीजन में पिछले साल के मुकाबले काबुली चना की बिजाई ज्यादा बताई जा रही है और उत्पादन भी काफ़ी अच्छा निकल रहा है, दूसरी ओर पुराना स्टार्ट इस समय नहीं है, जिसके चलते बाजार भाव में 200 से ₹300 प्रति क्विंटल तेज बोले जा रहे हैं, वर्तमान समय में महाराष्ट्र का कच्चा माल 7400 से 7600 रूपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है, वर्तमान समय में ग्रह की कमजोर और बाजारों में मांग ना होने के चलते भविष्य में तेजी की संभावना कम लगती है व्यापार अपने विवेक से करें।
चना खरीद रिकॉर्ड स्तर पर, चना एमएसपी रेट (chana MSP Rate) से नीचे
इस समय सरकार द्वारा कुल चना की खरीद 164687 टन की कर चुकी है, लगातार सरकार द्वारा रिकॉर्ड स्तर पर चना की खरीद कर रही है, इस समय किसान साथी चना मंडियों की बजाए सरकारी कांटो पर चना तुलवाने को मजबूर किया रहे हैं, चना का एमएसपी रेट (Chana MSP Rate) सरकार द्वारा 5325 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया हुआ है, जबकि मंडियो में इस समय चना भाव 4800 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है।
चना मंडी भाव यहां देखे 👉 चना मंडी भाव आज
ऑस्ट्रेलिया में चना की खेती पर जोर
इस समय ऑस्ट्रेलिया में APC (ऑस्ट्रेलिया पल्सेस कांफ्रेंस) की कांफ्रेंस में बोला गया है कि चना और मसूर के नए बीज विकसित करके उत्पादक एरिया में वृद्धि की जायेगी। वित वर्ष 2021-22 में काबुली चना का उत्पादन 11 लाख टन रहा था, जबकि इससे पहले साल 2016-17 में 20 लाख टन था, यानि उत्पादन कम होकर आधा हो गया है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉join now
ताजा भाव के लिए फेसबुक पेज पर फॉलो करें 👉join us