सावधान: पालतू बिल्ले के कारण दुर्घटना,बड़ी अनहोनी होने से बचा युवक फतेहाबाद न्यूज।
सावधान: फतेहाबाद न्यूज,यदि आप भी किसी पालतू पशु रखने के शौकीन है तो आपके लिए यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी भी समय पालतू पशु को साथ रखते हुए ध्यान देना चाहिए। हाल ही में हरियाणा के फतेहाबाद के युवक के साथ बिठाए पालतू बिल्ले के कारण युवक की कार को नुकसान हुआ है।
फतेहाबाद न्यूज: बिल्ले के चलते दुर्घटना
हरियाणा के गुलाबी नगरी से मशहूर फतेहाबाद के भट्टू रोड पर एक बड़ी दुर्घटना होने से एक गई । आपको बता दें कि फतेहाबाद का एक युवक अपने पालतू बिल्ली को गाड़ी पर बैठाना उस समय भारी पड़ गया, जब कार चलाते हुए युवक को बिल्ले ने मुंह पर पंजा दे मारा, जिसके चलते कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर जा लगी। बताया जा रहा है कि कार में बैठे युवक को कोई नुकसान नहीं हुआ, परंतु कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
लोकल जानकारों के अनुसार फतेहाबाद के भट्टू रोड पर रह रहे युवक ने अपने साथ पालतू बिल्ले को अपने साथ बैठा रखा था जब वह लाल बत्ती चौक पर पहुंचा तक अचानक चलती कार में बिल्ले ने मुंह पर पंजा दे मारा जिसके कारण कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर जा लगी। हालाकि समय पर एयरबैग खुल जानें से युवक को ज्यादा चोट नहीं आई है।
ऐसे में यदि आप भी गाड़ी चलाते समय अपने साथ किसी भी पालतू जानवर को अपने साथ रखते हैं तो सावधान रहना जरूरी है क्योंकी किसी भी समय पालतू पशु आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
ये भी पढ़ें 👉RBI issue New Gold Limit: सोना घर पर रखने की नई लिमिट जारी देखे कीतना सोना रख सकते है अपने पास
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें