आज का अरंडी का भाव : कास्टर सीड वायदा में तेजी (Castor seed price today) 29 मई 2023

Castor seed rate today: नमस्कार साथियों आज का अरंडी का भाव 29 मई 2023 , एवम् कास्टर सीड वायदा बाजार भाव (Ncdex Castor seed price) किस प्रकार से रहे इसके बारे में डिटेल में जानकारी आपके साथ साझा करने वाले हैं साथियों आपको बता दें कि आज अरंडी वायदा बाजार में आज तेजी के साथ बंद हुआ। ऐसे में जानते हैं आज का कैस्टर सीड वायदा बाजार भाव एवं अरंडी बीज एवम् अरंडी मंडियो के ताजा मार्केट रेट किस प्रकार से चल रहे हैं।

Ncdex castor seed rate / कास्टर सीड वायदा बाजार मंदा

साथियों आज कास्टर सीड वायदा (ncdex castor seed) जून वायदा के अनुसार 23 रुपए की तेजी के साथ 5600 रुपए पर बंद हुआ इससे पहले अपने उच्चतम स्तर 5640 रुपए एवम् न्यूनतम दर 5480 पर रहा।

आज का अरंडी का भाव 29 मई 2023 (अरंडी मंडी भाव)

आज राजस्थान मंडी में अरंडी के रेट 5600 से 5755 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा वही गुजरात एवम् महाराष्ट्र की मंडियो में अरंडी का भाव तकरीबन 5650 रुपए प्रति क्विंटल से 6500 रुपए प्रति क्विंटल तक बीका वही अरंडी मार्केट के भाव विस्तार से निचे दिए जा रहे हैं:-

  • राजकोट मंडी 5500/6500 रू प्रति क्विंटल
  • कड़ी -5415/5585 रुपए प्रति क्विंटल
  • डीसा -5400/5555 रुपए प्रति क्विंटल
  • सिद्धपुर -5475/5575 रुपए प्रति क्विंटल
  • पालनपुर -5425/5550 रूपए प्रति क्विंटल
  • पाटन -5400/5610 रुपए प्रति क्विंटल
  • विषनगर -5400/5550 रुपए प्रति क्विंटल
  • विजापुर -5500/5685 रूपए प्रति क्विंटल
  • हारिज -5450/5625 रूपए प्रति क्विंटल
  • धानेरा -5350/5550 रूपए प्रति क्विंटल
  • मेहसाना -5500/5550 रूपए प्रति क्विंटल
  • भाभर -5400/5525 रुपए प्रति क्विंटल
  • पंथावडा -5425/5500 रूपए प्रति क्विंटल
  • लखानी -5450/5530 रूपए प्रति क्विंटल
  • कलोल -5450/5550 रूपए प्रति क्विंटल
  • राधनपुर -5375/5425 रूपए प्रति क्विंटल
  • जूनागढ़ -5625/5650 रुपए प्रति क्विंटल
  • थरा -5450/5515 रूपए प्रति क्विंटल
  • दियोधर-5450/5540 रुपए प्रति क्विंटल
  • जगाना -5665 रुपए प्रति क्विंटल
  • अडानी मूंदड़ा -5625 रूपए प्रति क्विंटल
  • बेचाराजी -5425/5500 रूपए प्रति क्विंटल
  • थारड -5450/5505 रुपए प्रति क्विंटल
  • मनसा -5550/5610 रुपए प्रति क्विंटल
  • कूकरवाड़ा -5450/5555 रूपए प्रति क्विंटल
  • भीलडी -5425/5505 रूपए प्रति क्विंटल
  • नेनवा -5400/5560 रुपए प्रति क्विंटल
  • गुंदरी -5475/5510 रूपए प्रति क्विंटल
  • साबरकांठा-5575/5675 रूपए प्रति क्विंटल
  • बनासकांठा -5550/5630 रुपए प्रति क्विंटल
  • ऊंझा -5550/5650 रूपए प्रति क्विंटल
  • पिलूडा -5475/5550 रूपए प्रति क्विंटल
  • डिवेल -5675 रुपए प्रति क्विंटल।

ये भी पढ़ें 👉 सरसों मंडी भाव

व्हाट्सअप से जुड़े👉 ज्वाइन करें

डिस्क्लेमर:- Ncdex Castor seed rate today: आज का अरंडी बीज का भाव 29 मई 2023, कि देशभर में मार्केट रेट किस प्रकार से चल रहे हैं आदि के बारे में जानकारी दी एवं इसके अलावा कैस्टर सीड वायदा बाजार के बारे में भी आपके साथ जानकारी सांझा की रोजाना ताजा बाजार भाव वायदा बाजार भाव अरंडी बीज के भाव वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जाते हैं अतः एक बार जरूर वेबसाइट पर चेक करें व्यापार अपने विवेक से करें।

Scroll to Top