बिनौला तेल का भाव: बीते दिनों बिनोला तेल हुआ 1 हजार तेज, नरमा कपास उत्पादन बढ़ने से और तेजी नही।
बिनौला तेल का भाव:-नमस्कार साथियों जैसा कि हाल ही में बिनोला तेल के भाव में 1 हजार रूपए प्रति क्विंटल तक तेजी देखी गई है, जैसा की हम आपके लिए रोजाना मंडी भाव, सरसों खल रेट, सरसों तेल एवम् बिनोला खल का भाव सहित सभी अनाज के भाव के बारे में जानकारी देते हैं उसी कड़ी में आज हम बिनोला तेल का रेट एवम् भविष्य में बिनोला तेल के रेट क्या रहेगा आदि की जानकारी आज लेकर हाजिर है।
बिनौला तेल का भाव में 1 हजार की तेजी
साथीयों, हाल ही में आपूर्ति कमजोर होने एवं मांग बढ़ने के कारण, बिनौला तेल के भाव 1000 रुपए प्रति कुंतल बढ़ गए परंतु अनुमान के अनुसार अब इससे ज्यादा भविष्य में बढ़ने की संभावना नहीं है।
इसका प्रमुख कारण इसी तारतम्य के अनुसार विदेशी तेलों में तेजी का रुख होने तथा रिफाइंड व वनस्पति घी निर्माताओं की मांग से एक माह के दौरान बिनौला तेल के भाव 1000 रूपये बढ़कर 9000 रुपए प्रति कुंतल हो गए। उल्लेखनीय है कि उठाव ना होने से बिनौला तेल के भाव 7900 प्रति कुंटल के निचले स्तर को छू गए थे। उक्त अविध के दौरान पंजाब की मंडियों में बिनौले के भाव 400 रुपए बढ़कर 3400/3500 रुपए प्रति कुंतल हो गए। रिफाइंड वालों की मांग से महाराष्ट्र की मंडियों में इसके भाव 800 रुपए बढ़कर 9750/9800 रुपए प्रति कुंतल हो गए।
कपास का उत्पादन हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना इत्यादि राज्यों में होता है। अनुकूल मौसम होने के कारण चालू सीजन के दौरान कपास की बिजाई का रकबा बढ़ा है। कपास का उत्पादन अधिक होने के कारण देश में बिनौला की उपलब्धता बढ़ने की उम्मीद है।
सामान्यता बिनोला तेल का उत्पादन 13 लाख टन के आसपास होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा खाद्य तेलों के महंगाई पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हाल में आई तेजी को देखते हुए आने वाले समय में इसमें और अधिक बढ़ने की संभावना नहीं है। बाजार सीमित उतार-चढ़ाव के बीच में घूमता रह सकता है।
ये भी पढ़ें👉 आज का धान मंडी भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें