बीमा क्लेम की 533 करोड़ राशी बैंक खातों में डाली गई, फटाफट करे लिस्ट में अपना नाम

हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी ख़बर सामने आई है इस समय किसानों के खाते में आज बीमा क्लेम की 533 करोड़ रुपए राशी जारी कर दी गई है, आज जारी राशी का पैसा खरीफ सीजन साल 2022 में हुई खराब फसल का बीमा आज जारी किया गया है।

किसानो द्वारा बीमा क्लेम राशि हेतु काफी समय से संघर्ष किया जा रहा था जो आखिर आज जारी कर दिया गया है, राणा की कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल द्वारा ट्विटर अकाउंट (X acount handle) पर दी गई जानकारी के अनुसार आज सिरसा के किसानो के खाते में डलने शुरु हो गया है, इसके साथ उन्होने कहा की जिन किसानों को पैसा डाला गया उन्हे बधाई।

सिरसा जिला के चौपटा तहसील के किसानों से बातचीत के दौरान मिली जानकारी में बताया गया है कि प्रति एकड़ उनके खाते में 25 से 27 हजार रुपए की राशि जारी की गई है वहीं कुछ किसानों के खाते में 20 से ₹22 हज़ार डाले गए हैं, पर उन्होंने कहा है कि जो 2 महीने उनका बीमा क्लेम हेतु संघ रास्ता वह कामयाब रहा।

ये भी पढ़ें👉विदेशी मुद्रा भंडार में आई बड़ी गिरावट जानें कीतना foreign reserves बचा है भारत के पास , कितनी आई गिरावट

ये भी पढ़ें👉बंगाल की खाड़ी से उठा लॉ प्रेसर सिस्टम, राजस्थान के कोटा झालावाड़ संभाग में बारिश का येलो एवम् 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

ये भी पढ़ें 👉झींगा मत्स्य पालन : सरकार द्वारा किसानों को बड़ा तोहफा शुरू हुई झींगा फसल बीमा योजना जानें किनको मिलेगा लाभ

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े👉 यहां क्लिक करके जुड़े

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े

Scroll to Top