भावांतर भरपाई योजना का फर्जीवाड़ा आया सामने,इन जिलों में जांच करने के आदेश
हरियाणा में भावांतर भरपाई योजना का फर्जीवाड़ा सामने आया है, सरकार द्वारा किसानों हेतु चलाई गईं इस स्कीम में फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करके लाभ लिया गया, इस पर प्रदेश के 4 जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूह एवम् पलवल में जांच का आदेश दिया गया है एवम् जिसने भी यह फर्जीवाड़ा किया है या कोई भी इस फर्जीवाड़े से जुड़ा है उसपर कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
भावांतर भरपाई योजना का फर्जीवाड़ा आया सामने
बता दें कि भरपाई योजना के तहत 4 जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूह एवम् पलवल के तकरीबन 2300 लोगों ने फर्जी तरीके से हिसार में 60 हजार एकड़ में बाजरे का रजिस्ट्रेशन करवाया , इस योजना के तहत मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल शुरु करवाया गया जिसमें पीपीपी एवम् आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।
2300 लोगों के नाम मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करके गलत लाभ प्राप्त किया जा रहा है। इस फर्जीवाड़े का खुलासा उस समय हुआ जब गलत किसानों के नाम इस पोर्टल पर चढ़ाए गए एवम् उन किसानों ने इस पोर्टल पर अपनी फसल का ब्यौरा नहीं चढ़ाया।
अधिकारियों का कहना है कि फर्जी तरीके से इस योजना के तहत कुछ लोग गलत तरीके से राशि हड़पने चाहते हैं, उनके मुताबिक उन किसानों के नाम चढ़ा दिए गए जो दूसरे जिलों से संबंधित थे इसी आधार पर फिर से मेरी फसल मेरी ब्यूरो वेबसाइट पर पीपीपी एवं आधार से अब दोबारा से वेरिफिकेशन की जा रही है ताकि इस परजीवाड़े को रोका जा सके एवं जो भी इसमें शामिल होगा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्या है भावांतर भरपाई योजना?
फसलों के मिल रहे कम दामों की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार द्वारा, भावांतर भरपाई योजना की शुरुआत 2023 में की गई थी ताकि किसानों को उनके मूल्य के अनुरूप फसल के दाम मिल सके, किसानों को जितना दाम कम मिलता है उसकी भरपाई राज्य सरकार वहन करेगी, इस योजना के तहत फल सब्जी की कुल 19 फसल शामिल की गई है।
ये भी पढ़ें👉फसल बीमा योजना के तहत इस सरकार ने सेब आम नींबू आडू एवम प्लम की बीमा राशी में की बढ़ोतरी
ये भी पढ़ें👉फसल बीमा में आ रही है कोई समस्या तो सरकार ने जारी किए नए हेल्पलाइन नंबर
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े