Bee Keeping Farming : मधुमक्खी पालन पर सरकार दे रही 90% सब्सिडी आज ही शुरु करे यह काम, मिलेगा भारी लाभ
Bee Keeping Farming Business : मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा एक विशेष योजना को मंजूरी दी गई है, बिहार सरकार द्वारा हाल ही में नए प्रोग्राम के तहत मधुमक्खी पालन करने और शहद उत्पादन के लिए कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के द्वारा 2200 मधुमक्खी बॉक्स की योजना को मंजूरी दी गई है, इस योजना से आप भी अच्छी कमाई कर सकते है ।
Bee keeping farming। 90 फीसदी की सबसिडी
Beekeeping Business idea: किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु हाल ही में बिहार सरकार कृषि उधान निदेशयालय द्वारा मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन के लिए 2200 मधुमक्खी बॉक्स को इस योजना के तहत मंजूरी दी गई है। राज्य या केंद्र सरकार के द्वारा किसने की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए वह कम लागत में अच्छी कमाई के लिए अनेक योजनाएं लेकर आती रहती है। इसी बीच बिहार सरकार के द्वारा मधुमक्खी पालन या शहद उत्पादन करने वालों के लिए यह योजना लेकर आई है
50 बॉक्स मधुमक्खी वाले किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिन किसानों के पास अधिकतम 50 बॉक्स हो मधुमक्खी पालन योजना के तहत 75% से 90% तक की राशि सहयोग किया जाएगा इस योजना के लिए सरकार के द्वारा जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा। मधुमक्खी पालक या शहद उत्पादक इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। इस योजना का लाभ कोई भी मधुमक्खी पालक उठा सकता है।
सरकार के द्वारा सामान्य कैटेगरी को 75% सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा वहीं एससी और एसटी को 90% का लाभ मिलेगा प्रति बॉक्स के हिसाब से जनरल कैटेगरी को प्रति बॉक्स के हिसाब से ₹1000 देने होंगे और एससी एसटी को ₹400 देने होंगे इससे पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए जमीन होना आवश्यक था। परंतु इस बार यह अनिवार्य नहीं होगा इस योजना के तहत मधुमक्खी पालन को बॉक्स मधुमक्खी छत्ता और तीनों प्रकार की मधुमक्खी वर्कर, रानी और ड्रोन भी मिलेंगे। प्रति बॉक्स में 8 फ्रेम दिए जाएंगे
इस योजना का लाभ लेने के लिए मधुमक्खी पालक को किसी भी सरकारी संस्थान से 3 दिन की ट्रेनिंग करना जरूरी है। मधुमक्खी पालन करने के लिए आपको जानकारी होना अति आवश्यक है। पूरी जानकारी से कार्य करने पर आप महीने की लगभग ₹20000 तक कमा सकते हैं। क्योंकि हर साल प्रति बॉक्स के हिसाब से लगभग 40 किलो शहद उत्पादन हो सकता हैं। इस समय बाजार में लगभग 400 से ₹500 प्रति किला शहद का रेट है।
ये भी पढ़ें👉आधुनिक खेती, समर्ध किसान, कैंपेन शुरु, पीएम किसान योजना से छूटे किसानों को 15 जनवरी तक जोड़ने की कवायद
ये भी पढ़ें👉कम कीमतों पर किसानो को हिमफेड देगा जैविक खाद, जानें प्रति बैग क्या रहेगी कीमत।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े