फिलहाल बासमती धान की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, या यू कहे की इस बार धान की बुवाई करने वाले किसानों की चांदी हो रही है तो गलत नही होगा, (dhan Ka Bhav Today) इस समय दिसंबर माह में धान की आवक भी काफ़ी कम होनी शुरू हो चुकी है। जिन किसानों ने स्टॉक कर रखा है वह और तेज़ी का इंतजार कर रहे हैं। आवक देखने की यह वजह भी है की भाव अभी से अच्छे मिलने लग गए हैं। इसलिए निरंतर आवक देखी जा रही है, कयोंकि इस बार बारिश भी उतरी भारत में जर्बदस्त हुई जिसके चलते किसानों ने धान की बुवाई भी अच्छी की है।
बासमती धान में किसानों को मिल रहा बंपर लाभ।
क्योंकि मार्केट में बासमती धान में निरंतर तेजी बढ़ रही है। और आवक भी मंडियों में लगातार कम हो रही है। फिलहाल देखा जाए तो पिछले सालों के ट्रेंड की बजाए इस साल 1000 रुपए तक तेजी देखी गई है, जिन किसानों ने हल्का स्टोर कर रखा है। वह जमीदार ही मार्केट में धान को लेकर आ रहे हैं। जय और राजा लगाया जा सकता है कि इस समय जो धान मंडी में आ रही है वह खेतों से नहीं बल्कि जिन किसानों ने स्टॉक कर रखा है या स्टॉकिस्टों का माल मंडी में देखने को मिल रहा है। भाव अच्छे चल रहे है इसलिए आवक भी हल्की देखी जा रही है
विदेशी बाजारों में मांग:
दोस्तों अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अगर धान की तेजी मंदी रिपोर्ट पर नजर डाली जाए तो फिलहाल विदेश में अच्छी खासी डिमांड बनी हुई है। दूसरी तरफ अच्छी बात यह है भी है कि भारत की तरफ से भेजे जाने वाले माल के किसी भी सैंपल को रिजेक्ट नहीं किया गया है। फिलहाल जो 5 लाख टन बासमती धान का निर्यात होना था उसकी कोई स्पष्ट खबर नहीं दी गई है। लेकिन अवर ऑल विदेशी बाजारों में अच्छी खासी डिमांड बनी हुई है
धान को किस समय बेचें :
जिस प्रकार से बासमती धान लगातार तेजी बना रहा है। दूसरी तरफ मंडी में आपका नजर डालें तो आपका हल्की होने लगी है। हमारी टीम लगातार देश की सभी प्रमुख मंडियों की कवरेज कर रही है। यह कह सकते हैं की आने वाले 1 महीने के बाद लगभग बासमती धान की आप खत्म हो जाएगी और धान विलुप्त होने को आ जाएगा। भारी डिमांड को देखते हुए थोड़े समय बाद जिन किसानों ने धान का स्टॉप किया है यह दिन बड़े जमींदारों ने धान का स्टॉक कर रखा है। उन्हें अच्छी कैसे बड़े भाव या यूं कह सकते हैं कि मुंह मांगे दम भी मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें 👉 किसानो से 40 हजार टन धान की एमएसपी पर खरीद करेगी यह राज्य सरकार
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े