राजस्थान अनाज मंडी हनुमानगढ़ सरसों की एमएसपी (Sarso msp rate) रेट पर सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी, किसानो को इसके ऑनलाइन आवेदन (fasal online registration) करना होगा।
राजस्थान अनाज मंडी हनुमानगढ़ सरसों की खरीद
अनाज मंडी हनुमानगढ़ सरसों एमएसपी रेट पर 1 अप्रैल से शुरू करने जा रही है, इसके अलावा कुछ गाइडलाइन जारी की गई है, वही इस बार जिले में कितने उत्पादन केंद्र बनाए जायेंगे और सरसों का उत्पादन का अनुमान भी ताजा रिपोर्ट में बताया गया है चलिए सभी जानकारी इस लेख में हम आपको बताते हैं।
सोशल मीडिया फेसबुक ग्रुप से जुड़े 👉join US here
अनाज मंडी हनुमानगढ़ सरसों का कुल उत्पादन का अनुमान
इस बार रिपोर्ट के मुताबिक हनुमानगढ़ जिले में सरसों की बुवाई तकरीबन 278700 हैक्टेयर की रही है। कृषि मंत्रालय राजस्थान के अनुसार प्रति बीघा उत्पादन 4 क्विंटल होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जनवरी महिने में पाला पड़ने एवम् अचानक हुई ओलावृष्टि के चलते भी काफ़ी नुकसान का आकलन लगाया गया है है। इस बार कुल संभावित उत्पादन हनुमानगढ़ जिले में 328266 मैट्रिक टन रहेगा।
सोशल ग्रुप व्हाट्सएप से जुड़े 👉join US
शहरी क्षेत्र में 10 विक्रय केंद्र, ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगी शुरू खरीद
हनुमानगढ़ जिले में कुल 10 शहरी केंद्र बनाए गए हैं, जबकि कुछ खरीद केंद्र ग्रामीण इलाकों में भी बनाए जायेंगे जिससे किसान साथी अपनी फसल आसानी से बेच सके, प्रमुख रुप से शहरी क्षेत्रों में हनुमानगढ़ जंक्शन, रावतसर, पल्लू, हनुमानगढ़ टाउन, टिब्बी नोहर भादरा संगरिया गोलूवाला ओर पीलीबंगा प्रमुख प्रस्तावित केंद्र है। इस बार सहकारी केंद्रों पर खरीद का प्रमुख कारण सरसों का एमएसपी रेट से नीचे चल रहा है ऐसे में किसानों को लाभ हेतु क्रय केंद्रों पर सरसों की खरीद की जायेगी
फसल ऑनलाइन आवेदन के लिए ये होगे जरूरी कार्य
इस बार जमाबंदी के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराया गया है वो मान्य नहीं होंगे, किसानो को एमएसपी रेट पर बेचने हेतु पी 35 गिरदावरी की जरूरत होगी, इसके लिए हल्का पटवारी के मोहर हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर भी जरुरी होगा, इसके अलावा जन आधार कार्ड भी अनिवार्य किया गया है,1 जन आधार कार्ड पर एक ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, पंजीकरण सुबह 9 बजे से श्याम 7 बजे तक करवा सकते है।
ये भी पढ़ें 👉चना भाव भविष्य 2023, चना का भाव एमएसपी से नीचे, ऑस्ट्रेलिया में उत्पादन घटा, चना खरीद रिकॉर्ड स्तर पर
सहकारी विक्रय केंद्रों पर फसल बेचने हेतु यह कागजात होंगे जरूरी
अनाज मंडी हनुमानगढ़ सरसों की खरीद हेतु सरकारी विक्रय केंद्रों पर सरसो की खरीद लिए 1 अप्रैल से शुरु होगी, इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है, किसानो को सरकारी केंद्रों पर सरसों बेचने के लिए पहले आवेदन करना होगा, जिसके लिए आवेदक के पास आधार या फसल की गिरदावरी जरुरी होगी।
ताजा भाव के लिए फेसबुक पेज पर फॉलो करें 👉join us