4 साल बाद अल नीनो के कारण 6 फीसदी बारिश हुई कम, सर्दियो में भी नही पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बीते चार सालों में सामान्य से कहीं अधिक बारिश हुई थी परंतु अल नीनो की वजह से इस साल 6 फीसदी कम बारिश हुई है , वही साल 2023 का मानसून सीज़न भी लगभग समाप्त हो गया है। अल नीनो की वजह से इस साल 94 फीसदी बारिश हुई है। बात करे मौसम विभाग के अनुसार सामान्य बारिश की तो 96 फीसदी से 104 फीसदी बारिश के बीच के आंकड़े को इसमें रखा जाता है हालांकि अल नीनो के वर्ष को सुखा पड़ता है जो 10 से 25 फीसदी कम वर्षा लेकर आता है।
मौसम विभाग के डायरेक्टर द्वारा जारी ब्यान में कहा गया है कि इस बार 3 फैक्टर ने इसके असर को प्रभावित किया । इस साल 5 सितंबर से मानसून की विदाई भी 25 सितंबर से शुरू हो गई है, जो हरियाणा राजस्थान दिल्ली पंजाब जम्मू कश्मीर मध्य प्रदेश उतर प्रदेश आदि राज्यों से अब मानसून पूर्ण रूप से विदाई हो चुकी है।
मौसम विभाग के डायरेक्टर का कहना है कि इस बार सर्दियों में भी अल नीनो का असर देखने को मिलेगा एवम् इस बार सर्द हवाओं का इतना असर भी नहीं होगा यानि सर्द हवाएं कम चलेगी। दिसंबर से मार्च 2023-24 तक अल नीनो का असर उतरी गोलार्ध में बना रहेगा जो गर्म हवाएं चलने में मदद करेगा एवम् ठंड के इन भी इस बार कम होंगे।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें👉 राजस्थान अनाज मंडी भाव