अकोला मंडी भाव 08 अप्रैल 2023 : तुवर चना मूंग मोठ सोयाबीन आदि सभी फसल भाव Akola Mandi Bhav
नमस्कार साथियों आज हम जानेंगे अकोला मंडी भाव 08 अप्रैल 2023 तुवर, चना,सोयाबीन, गेहूं, उड़द, मसूर, मूंग समेत सभी कमोडिटी के आज के ताजा बाजार भाव अकोला मंडी (Akola market rate today) में किस प्रकार से रहे रोजाना ताजा अनाज मंडी भाव तेजी मंदी रिपोर्ट के लिए वेबसाइट पर विजिट जरूर करें।
अकोला मंडी भाव 08 अप्रैल 2023 / Akola Mandi Bhav
आज अकोला मार्केट में सफेद तुवर के भाव में ₹100 तेजी के साथ 8700 रुपए प्रति क्विंटल, गोरानी तुवर रेट ₹100 तेज, कर्नाटक लाइन तुवर रेट ₹100 की तेजी के साथ 8750 रुपए पर कारोबार कर रहा है वहीं चना के भाव में आज ₹25 की गिरावट रही, बाकी सभी कमेटी के ताजा बाजार भाव किस प्रकार से अकोला मार्केट में चल रहे हैं चलिए जानते हैं स्तर से तेजी मंदी रिपोर्ट के साथ। WhatsApp ग्रुप से जुड़े ज्वाइन करें
Akola market price today
8/4/2023
विदर्भ लाल/मारुती तुवर 8700 रुपए (+100)
सफ़ेद तुवर रेट 8500 रुपए (+100)
गोरानी तुवर रेट 8700 रुपए (+100)
कर्नाटक तुवर रेट 8750 रूपए (+100)
मराठवाड़ा तूर रेट 8700 रुपए (+100)
मिक्स चना 5050 रुपए (-25)
बेस्ट क्वॉलिटी मिक्स चना 4600/5000 रुपए
उड़द बेस्ट बिलटी रेट 7650 रूपए
मुंग मिल क्वॉलिटी 7500/7800 रुपए (+50)
चमकी बेस्ट मुंग रेट 8850/9100 रुपए
सोयाबीन का रेट 5000/ 5450 रुपए
गेहूं का रेट 2100/2750 रुपए.
ये भी पढ़ें 👉चना का भाव भाव आज का 2023, काबुली चना एवम् देसी चना तेजी मंदी रिपोर्ट 2023,Today Chana Rate
सोशल मीडिया फेसबुक से जुड़े 👉join US here
WhatsApp ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें
निष्कर्ष: अकोला मंडी में तुवर, गेहूं, सोयाबीन, मिल क्वालिटी चमकी बेस्ट मूंग रेट, चना, उड़द भाव आदि बाजार भाव आज के इस लेख में हमने जाना। रोजाना ताजा अकोला मार्केट भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट के लिए वेबसाइट पर विजिट जरूर करें व्यापार करते समय अपने विवेक का प्रयोग करें।