किसान समाचार: कृषि मंत्रालय द्वारा ज़ारी आंकड़ों में कपास सोयाबीन मूंगफली का बुवाई रकबा बढ़ा।
किसान समाचार (Agriculture news) कृषि मंत्रालय द्वारा ज़ारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार चालू खरीफ सीज़न में राजस्थान राज्य कपास एवम् मूंगफली जबकि गुजरात राज्य में सोयाबीन का बुवाई रकबा बढ़ा है। तो चलिए जानते हैं मंडी बाजार भाव के इस लेख में पूरी जानकारी।
राजस्थान में कपास, मुंगफली का रकबा तय लक्ष्य से अधिक। किसान समाचार।
मानसूनी बारिश सामान्य से ज्यादा होने के चलते चालू खरीफ सीजन में राजस्थान में कपास के साथ ही मूंगफली की बुआई तय लक्ष्य से ज्यादा क्षेत्रफल में हो चुकी है। भारतीय मौसम विभाग IMD के मुताबिक चालू मानसूनी सीजन में 1 जून से 18 जुलाई तक राज्य में सामान्य से 102 प्रतिसत ज्यादा बारिश हुई है।सामान्यतः: इस दौरान राज्य में 137.7 मिलीमीटर बारिश होती है, जबकि सीजन में 277.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार चालू खरीफ में राज्य कपास की बुआई 15 जुलाई तक बढ़कर 7.74 लाख हेक्टेयर में हो चुकी जबकि बुआई का लक्ष्य 7.70 लाख हेक्टेयर तय किया गया था।
कपास का रकबा 4 लाख हैक्टेयर एवम् मूंगफली का रकबा 16 लाख हैक्टेयर बढ़ा।
किसान समाचार:- पिछले साल इस समय तक राज्य में इसकी बुआई केवल 6.21 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। इसी तरह से चालू खरीफ में राज्य मूंगफली की बुआई 15 जुलाई तक बढ़कर 7.66 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि बुआई का लक्ष्य 7.50 लाख हेक्टेयर तय किया गया था। पिछले साल इस समय तक राज्य में इसकी बिजाई सिर्फ 6.53 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
राजस्थान राज्य में सोयाबीन की बुआई बढ़कर 19.68 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई केवल 14.65 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। राज्य की खरीफ दलहन की प्रमुख फसल मूंग की बुआई बढ़कर 19.18 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई केवल 12.86 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
अन्य दालों में मोठ की बुआई 6.55 लाख हेक्टेयर में, उड़द की 3.06 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 5.90 और 2.69 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। राज्य में धान की रोपाई चालू खरीफ में 1.86 लाख हेक्टेयर में, ज्वार की बुआई 5.98 लाख हेक्टेयर में और बाजरा की बुआई 42.92 लाख हेक्टेयर में और मक्का की 9.06 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 1.23
सोयाबीन का रकबा गुजरात में 27 प्रतिशत बढ़ा
चालू सीजन की अभी तक की अवधि में गुजरात में प्रमुख खरीफ तिलहन, सोयाबीन की बुआई में करीब करीब 27 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है। राज्य कृषि विभाग ने अपने नवीनतम आंकड़ों में बताया है कि गुजरात के दो उत्पादक क्षेत्रों में इसकी बुआई बढ़ी है जबकि इतने ही क्षेत्रों में कमी भी आई है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि गुजरात के किसान भविष्य में सोयाबीन से आकर्षक आय को लेकर भ्रम की स्थिति में आ गए हैं।
जारी नए आंकड़ों में गुजरात कृषि विभाग ने बताया है कि वर्तमान सीजन की अभी तक की अवधि में राज्य में सोयाबीन की कुल दो लाख 37 हजार हेक्टेयर में बिजाई हुई है। एक वर्ष पूर्व की आलोच्य अवधि में इस प्रमुख खरीफ तिलहन की एक लाख 86 हजार हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। इससे पता चलता है कि इस बार अभी तक राज्य में सोयाबीन की बिजाई में कुल 51 हजार हेक्टेयर या 27.41 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बार की बिजाई की एक विशेषता यह है कि राज्य के चार में से दो उत्पादक क्षेत्रों में वृद्धि हुई जबकि इतने ही क्षेत्रों में कमी भी आई है।
सौराष्टर गुजरात का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक क्षेत्र है। इसलिए सबसे पहले इसी क्षेत्र से बात शुरू करते हैं। अपने नवीनतम आंकड़ों में राज्य कृषि विभाग ने बताया है कि सौराष्टार में इस बार अभी तक एक लाख 32 हजार 600 हेक्टेयर में इस प्रमुख खरीफ तिलहन की बुआई हुई है। पिछले सीजन की समीक्षागत अवधि में क्षेत्र में इसकी 89 हजार 600 हेक्टेयर में बिजाई हो चुकी थी। स्पष्ट है कि इस बार अभी तक सौराष्टां र में सोयाबीन की बिजाई में 43 हजार हेक्टेयर या 47.99 प्रतिशत का उछाल आया है।
ये भी पढ़ें 👉 आज का मंडी भाव राजस्थान
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 क्लिक करें