Agriculture news: राजस्थान के किसानों के लिए अंतिम मौका, 31 दिसंबर से पहले इन फसलों का बीमा करवाने का मोका
Rajasthan Agriculture news : अनेक प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से एवम् मौसम की मार के चलते किसानों की सब्जी की फसल नष्ट हो जाती है, इससे बचाने हेतु राजस्थान के किसानों को बड़ी राहत दी है ।
Rajasthan Agriculture news। 31 दिसंबर से पहले करवा ले बीमा
हाल ही में कृषि विभाग राजस्थान द्वारा रबी सीजन 2023-24 हेतू एक अधिसूचना (notification) जारी की गई है जिसके अनुसार ऋणी व गैर ऋणी किसान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया के माध्यम से मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए फसल का बीमा करवा सकते है। डॉ. आर.के. सामोता उप निदेशक उद्यान टोंक ने जानकारी देते हुए कहा है कि सब्जियों का भी बीमा किया जाएगा, अंतिम तिथि 31 दिसंबर होगी।
इन 5 फसलों का होगा बीमा
मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन 2023- 24 के तहत किसान फूलगोभी, सौंफ, अमरूद, प्याज व टमाटर की फसल का बीमा करवाने हेतू नोटिफिकेशन जारी की है, इस हेतू फसली ऋण लेने वाले किसान गैर ऋणी या फिर बटाईदार किसान 31 दिसंबर से पहले इन फसलों का बीमा इंश्योरेंस करवा पाएंगे, उक्त सभी बागवानी फसलों का बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया के माध्यम से करवा ले, जिसमे बीमा हेतू किसानों को 5 प्रतिशत बीमा प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
1. नवीनतम जमाबन्दी की नकल
2. आधार कार्ड की फोटोप्रति
3. बैंक पासबुक की फोटोप्रति
उक्त सभी दस्तावेजों को किसान अपने नजदीकी केंद्रीय सहकारी बैंक, डाकघर, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या वाणिज्यिक बैंक के अतिरिक्त सीएससी सेंटर के माध्यम से करवा सकते है।
ये भी पढ़ें👉ग्वार का भाव कीतना बढ़ने के है आसार, जानें ग्वार भाव में तेजी कब आएगी 2023-24 रिपोर्ट
ये भी पढ़ें👉कैसे उगाए सिंदूर का पौधा, इसकी खेती से कमा पाएंगे अच्छा लाभ
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े