दिवाली से पहले आम लोगों को तोहफा, अब सस्ते दामों पर मिलेगा आटा। जानें क्या रहेगा आटा भाव।
भारत सरकार द्वारा आम लोगों को राहत देते हुए सस्ता आटा उपलब्ध करवाने का फैंसला लिया गया है, केंद्र सरकार द्वारा अब भारत आटा देशभर में 27.50 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचाएगी। केंद्र में मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में मोबाइल वैन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आटा 10 किलो एवम् 30 किलो की पैकिंग में उपलब्ध रहेगा।
इस दौरान कहा गया है कि देश के प्रत्येक कोने तक आटा पहुंचाने हेतु 2 हज़ार आउटलेट बनाए जाएंगे। इस कार्य हेतु नाफेड (national agriculture cooperative marketing federation of India) एवम् एनसीसीएफ ( national cooperative conjumers federation of India) , मदर डेयरी, सफल एवम् अन्य सहकारी समितियों द्वारा बेचा जाएगा।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा है कि देशभर में कुल 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं का एलोकेशन किया जाएगा , इस समय ओसत आटा की कीमत तकरीबन 35 रुपए प्रति किलो तक आम लोगों तक पहुंच रहा है, जबकि इस घोषणा के बाद अब आटा की कीमत 27.50 रुपए प्रति किलो हो जायेगी, जिससे आम लोगों को काफ़ी फायदा मिलेगा।
इससे पहले सरकार द्वारा दाल एवम् प्याज भी सस्ते दामों पर आम लोगों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, आपको बता दें कि पिछले दिनों से ही बढ़ते प्याज़ की कीमतों को ध्यान में रखते हुए सरकार 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज़ लोगों को आबंटित कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक NCCF द्वारा 20 राज्यों के प्रमुख 54 शहरो में 457 रिटेल स्टोर पर सस्ते प्याज़ बेच रही है। वही दाल भी 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से भारत दाल उपलब्ध करवा रही है।
ये भी पढ़ें👉धान 1121 एवम् बासमती धान में जबर्दस्त उछाल जानें 1401, 1718, 1509, ताज शरबती धान मंडी भाव
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 यहां क्लिक करके जुड़े