खाने पीने की सभी चीजे हुई मंहगी, टमाटर, प्याज एवं दालों के रेट में हुआ इजाफा, जाने क्या है बाजार में कितनी हुई महंगाई
Vegetable price: जून माह में टमाटर प्याज एवं दालों के रेट में समेत अन्य खाने पीने की सभी चीजों में इजाफा हो गया है, यानि अब आपकी थाली में पहले की बजाए 1 माह में खाने पीने की चीजों पर काफी भारी पड़ रहा है।
कितने बढ़े आलू, प्याज,दालों के रेट
आलू के रेट
हाल ही में जारी हुए ताजा आंकड़ों के मुताबिक आलू की कीमत काफी बढ़ चुकी हैं, एवं मानसून से पहले ओर भी बढ़ोतरी की उम्मीद बताई गई है, बीते माह 31 मई को आलू के भाव जहां 29.82 रूपए प्रति किलो के हिसाब से थे, वह जून माह में 8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 32.23 रूपए प्रति किलो पर पहुंच गया।
इतना महंगा हुआ प्याज़ का भाव
इस माह जून में दिल्ली मार्केट में प्याज के दाम 67 फीसदी जबकि अन्य राज्य में इनकी कीमत में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जहां 31 मई को प्याज के रेट 31 रूपये प्रति किलो बिक रहा था वो अब बीते सप्ताह बढ़कर 50 रूपये प्रति किलो से ऊपर पहुंच गया है, वही एवरेज प्याज के दाम की बात करे तो 38 रूपये प्रति किलो बिक रहे हैं।
टमाटर में महंगाई की मार
टमाटर का उपयोग सभी प्रकार की सब्जीयों में किया जाता है, ऐसे में सबसे अधिक थाली पर इसकी कीमत बढ़ने से महंगाई की मार देखने को मिल रही है। बीते 31 मई को टमाटर का भाव 34.15 रूपये प्रति किलो था जो अब बढ़ोतरी के साथ 44.90 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। वही ओर भी बढ़ोतरी की संभवाना बन रही है।
व्हाटसएप ग्रुप 👉 ज्वाइन करें
इस प्रकार बढ़े दालों के रेट
दाल के भाव | 31 मई के रेट | 19 जून के रेट |
चना का भाव | 86.12 रुपए | 87.96 रुपए |
तुवर का भाव | 157.20 रुपए | 161.27 रुपए |
मूंग का भाव | 118.32 रुपए | 119.04 रुपए |
उरद का भाव | 125.79 रुपए | 126.69 रुपए |
मसूर का भाव | 93.9 रुपए | 94.12 रुपए |