आज का मौसम कैसा रहेगा, कुछ हिस्सों में हल्की बारिश । राजस्थान, दिल्ली NCR हरियाणा बाकी स्थानो पर बढ़ेगा तापमान 5 जून
Weather update today: नमस्कार साथियों आज का मौसम कैसा रहेगा, मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज और कल का मौसम लगभग उतरी क्षेत्र में साफ बना रहेगा। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
आज का मौसम कैसा रहेगा कैसी रहेगी मौसम प्रणालियां।
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर चला गया है एवं 5 जून की रात को एक और पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर पहुंचने की उम्मीद है दूसरी ओर एक चक्रवर्ती हवा का क्षेत्र दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के आसपास क्षेत्रों पर बना हुआ है।
दूसरा चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र तेलंगाना के निचले क्षेत्रों एवं दक्षिण छत्तीसगढ़ पर बन रहा है, निबंध आपकी एक रेखा उत्तर दक्षिण से होते हुए उत्तरी बिहार एवं झारखंड होते हुए छत्तीसगढ़ पर बने हुए चक्रवाती हवाओं की ओर जा रही है। 5 जून को दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक साइक्लोन सरकुलेशन विकसित होने की संभावना है जिसके चलते कम दबाव का क्षेत्र बनेगा एवं तटीय इलाकों में बारिश करेगा।
पिछ्ले 24 घंटो में मौसम का हाल
घंटों में उड़ीसा के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखी गई है। स्थानों पर भारी बरसात भी हुई केरल गुजरात के कुछ हिस्सों राजस्थान में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ समय अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर भी बरसात की गतिविधियां हुई।
एनसीआर उत्तराखंड जम्मू-कश्मीर तेलंगाना तमिलनाडु आंध्र प्रदेश तटीय कर्नाटक में हल्की वर्षा हुई और सिक्किम गोवा में एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हुई। तमिलनाडू एवम् तेलंगाना में कुछ स्थानों पर लू चली।
आज और कल मौसम कैसा रहेगा
अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल एवं लक्षदीप में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी । उड़ीसा के दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश बारिश होगी। तटीय कर्नाटक आंतरिक कर्नाटक एवम् तेलंगाना सहित पश्चिम हिमालय में भी बारिश की संभावना है।
राजस्थान,हरियाणा, दिल्ली एनसीआर का मौसम आमतौर पर रहेगा साफ़
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज हरियाणा राजस्थान दिल्ली एनसीआर में मौसम साफ रहेगा, हल्की गर्मी महसूस होने लगेगी। आज कल के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढेगा। आने वाले 5 दिनों तक बारिश की संभावना कम है, हालांकि राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं चना मूंग मोठ मसूर भाव
सोशल मीडिया व्हाट्सअप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें