आज का मौसम समाचार: हरियाणा, राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि जानें यूपी, दिल्ली, हिमाचल उत्तराखंड का मौसम 25 मई
Weather news Today: आज का मौसम कैसा रहेगा, आईएमडी के अनुसार आज और कल हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश दिल्ली एनसीआर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड एवं मध्य प्रदेश सहित अनेक स्थानों पर बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, तो चलिए जानते हैं संपूर्ण भारत का मौसम । बारिश कहां होगी । कल का मौसम कैसा रहेगा।
आज का मौसम समाचार | weather News Today
आईएमडी द्वारा मौसम विभाग बारिश की संभावना जताई है मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश होगी वही तेज हवा जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा सकती है वहीं दिल्ली से सटे फरीदाबाद नोएडा रोहतक में भी आज बारिश की संभावना है।
राजस्थान हरियाणा पंजाब में बारिश के साथ ओलावृष्टि
देश के उत्तरी भागों में कल भयंकर गर्मी पश्चिमी विक्षोभ के चलते खासा असर देखने को मिला । गर्मी के साथ कई राज्य में बारिश तो कहीं, ओले पड़े देश की राजधानी में पश्चिमी हवाओं के चलते बारिश देखने को मिली , जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई। आज का मौसम में परिवर्तन के चलते कई स्थानों पर 4 से 8 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखी गई।
राजस्थान के हनुमानगढ़ नोहर भादरा तहसील में आज ओलावृष्टि का सिलसिला रहा वही हरियाणा की पश्चिमी राज्य सिरसा फतेहाबाद हिसार एवं भिवानी में भी दोपहर बाद बारिश हुई आने वाले 2 दिनों तक हरियाणा और राजस्थान में बारिश की संभावना है वहीं कहीं कहीं और ले भी गिर सकते हैं।
उतर भारत में बारिश के साथ गिरे ओले
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिला कहीं। बारिश तो कहीं तेज हवाएं चली हरियाणा राजस्थान पंजाब मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश तो कहीं ओले भी पड़े। बदलते, मौसम के चलते आमजन को गर्मी से राहत मिली प्रदेश की राजधानी में सुबह का मौसम बहुत ही सुहाना नजर आया। नरेला जाफरपुर रिज में हल्की-फुल्की बारिश गिरी । जिसके चलते राजधानी में पहले दिन के मुकाबले 8 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखी गई.
दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा आज
मौसम विभाग (IMD) द्वारा दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। साथ ही हवाओं का दौर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रहने की आशंका है राजधानी में बीते दिन न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहा था.
यूपी हिमाचंल एवम् बिहार का मौसम
उत्तराखंड में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में लगातार कल शाम से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी को मध्य नजर रखते हुए पुलिस ने यात्रियों से अपील की मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आने वाले 2 दिनों तक भारी बारिश और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आज उत्तर प्रदेश में बादल भाई छाए रहने के साथ बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की गई है।
आज कही कही आसमान में बादलों की आवाजाही बने रहने के आसार हैं। विभाग की जानकारी के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है. हिमाचल मैं बारिश के मौसम के चलते तापमान में लगातार गिरावट देखी गई है प्रदेश में लगातार चल रही ओलावृष्टि और आंधी के चलते आम की फसल को काफी नुकसान देखने को मिला है।
3 से 5 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?
आने वाले 3 दिनों तक मौसम विभाग ने 27 मई तक येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस अवधि के दौरान ज्यादा ऊंचाई वाले स्थान पर बर्फबारी और निचले स्थानों पर तेज हवाओं के साथ वर्षा का अलर्ट जताया गया है. बिहार की राजधानी सहित अन्य क्षेत्रों में वर्षा के चलते तापमान में गिरावट आई है।
मौसम विभाग (Weather news Today) के अनुसार झारखंड के पास एक चक्रवातीय परिसंचरण के चलते प्रदेश में शुक्रवार तक मौसम की गतिविधियां बनी रहेगी। साथ ही, अगले 24 घंटों के दौरान आसमान में बादल छाए रहने व हल्की फुल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हवाएं चलने के पूर्वानुमान है.।
ये भी पढ़ें 👉 सोना चांदी में बड़ी गिरावट जारी
सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े 👉 ज्वाइन करें