मौसम विभाग के अनुसार जी 20 के बीच हरियाणा मंडी एवम् दिल्ली का मौसम हुआ सुहावना, कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियां
G 20 की मीटिंग के बीच इस समय दिल्ली राजस्थान एवम् हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई है, जबकि आने वाले दिनों में भी हलकी बारिश की संभावना है।
दिल्ली नोएडा गुरुग्राम और फरीदाबाद के कई भागों में आज बूंदाबांदी हो रही है वहीं मौसम विभाग आईएमडी के मौसम अनुसार (Mosam Today) दिल्ली में आज भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
आज का मौसम पूर्वानुमान (Mosam update Today)
देश राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आप सभी को पता होगा कि जी-20 समिट का दौर चल रहा है और ऐसे में मौसम अब ठंडा हो गया है। क्योंकि दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली जिससे गर्मी से राहत मिली है।
Mosam Today update: मौसम विभाग आईएमडी के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में कई भागों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की आसार हैं वहीं दिल्ली अक्षरधाम फरीदाबाद नोएडा और गुरुग्राम में भी कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो रही हैं।
आज बहादुरगढ़ एनसीआर फरीदाबाद ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना। वही उत्तर प्रदेश के शामली कांधला मुजफ्फरनगर बिजनौर देवबंद बुलंदशहर हस्तिनापुर खतौली अनूपशहर सिकंदराबाद जहांगीराबाद बागपत मेरठ खैर हाथरस एटा मैनपुरी आगरा वह अन्य इलाकों में भी आने वाले कुछ घंटे में बारिश देखने को मिल सकती है।
वही खरखोदा पानीपत महल गोहाना भिवानी बल्लभगढ़ पलवल सोनीपत चरखी दादरी रोहतक पानीपत गन्नौर खरखोदा सुहाना और झज्जर के इन जिलों में बारिश होने की संभावना है। वही राजस्थान प्रदेश के भरतपुर, डीग और भिवाड़ी में बारिश की आसार हैं।
ये भी पढ़ें 👉आज 2 बजे मुख्यमंत्री जारी करेंगे लाडली बहना योजना की चौथी किस्त। 31 लाख महिलाओ को होगा लाभ
ये भी पढ़ें 👉12 GB स्टैंडबाई का यह Moto G82 5G का स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स के साथ मिल रहा है बेहद ही सस्ता
ये भी पढ़ें 👉बीमा क्लेम 700 करोड़ की राशी इसी माह देने की घोषणा 44 लाख किसानो को मिलेगा लाभ